मुसकुराता चेहरा हर किसी को अच्छा लगता है और मुसकराहट का आकर्षण बढ़ाते हैं इंसान के साफ, सेहतमंद दांत. चेहरे को खूबसूरती सिर्फ आंखें व आप के होंठ ही नहीं बयां करते बल्कि मोती जैसे चमचमाते दांत भी चेहरे और मुसकान को सुंदर बनाते हैं. ऐसे में चेहरे और मुसकान को तरोताजा रखने के लिए दांतों की सेहत के बारे में हरेक को जानकारी होनी जरूरी है.

दांतों में दिक्कतें कैसीकैसी और क्यों हो सकती हैं, साथ ही उन का हल क्या है, इन सब व इन के अलावा दांतों की सेहत से जुड़ी और भी बहुत सी जानकारी से आप भी रूबरू हों.

दांत क्यों होते हैं खराब

जब दांत पर अम्ल का हमला होता है तो दांत की ऊपरी परत यानी एनेमल समय के साथसाथ हटनी शुरू हो जाती है. इस के बाद दूसरी पूरत यानी डैंटीन भी हटनी शुरू हो जाती है. फिर नस यानी पल्प अम्ल के संपर्क में आ सकती है. तब रूट कैनाल के उपचार की जरूरत पड़ती है.

बीमारी पनपने के क्या हैं संकेत

ठंडे या गरम पदार्थ से दांतों में तकलीफ महसूस होना, दांत का दर्द जो आता व जाता है, ऐसा दर्द जो रात को जगाए रखता है और जबड़े में या चारों ओर सूजन होना आदि दांतों में रोग के पनपने के इशारे हैं.

किन कारणों से होता है नुकसान

तंबाकू चबाने से दांत घिस जाते हैं. चोट लगने की वजह से दांत टूट सकते हैं. खानपान की गलत आदतें, जैसे मीठा खाने के बाद दांत साफ न करने से दांतों को नुकसान पहुंचता है. ब्रश न करना या ब्रश करने का गलत तरीका अपनाने से भी दांतों को नुकसान पहुंचता है. स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों, जैसे डायबीटिज, सूखा मुंह, कई दवाओं का सेवन करने आदि से भी दांतों को क्षति पहुंचती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...