कोई शादी या पूजा में मेहंदी लागाना शुभ माना जाता है. मेहंदी हमारे हाथों को अलग ही लुक देती है, लेकिन कुछ ही दिनों में मेहंदी का कलर फीका पड़ने लगता है. वहीं मेहंदी का कलर फीका पड़ने से आपके हाथों की खुबसूरती भी कम हो जाती है और अगर आप मेहंदी को हटाने के लिए किसी कैमिकल का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा देता है. इसीलिए आज हम आपको कुछ होममेड टिप्स बताएंगे, जिससे आप बिना किसी साइड इफेक्ट के हाथों की फीकी पड़ी मेहंदी को हटा सकते हैं.

मेहंदी छुटाने के लिए नींबू है बेस्ट औप्शन

नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जिससे यह मेहंदी हटाने का एक सेफ और आसान तरीका है. नींबू का एक टुकड़ा लेकर अपने मेहंदी लगे हाथों पर रगड़ें. रोजाना ऐेसा करने से कुछ ही दिनों में मेहंदी होथों से हट जाएगी.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: स्किन टोन के हिसाब से चुनें मेकअप बेस

ब्लीच का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

अपने हाथों को क्लोरीन और पानी के मिश्रण में कम से कम 5 मिनट तक डुबो कर रखें. इन्हें इस मिश्रण में अच्छे से भिगो कर रखें और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. इससे मेहंदी का रंग जल्दी निकल जाएगा.

टूथपेस्ट करेगा मेंहदी हटाने में मदद

टूथपेस्ट के इनग्रीडिएंट्स मेहंदी के रंग को जल्दी छुड़ाने में मदद दरेंगे. टुथपेस्ट की पतली-सी परत मेहंदी पर लगाएं और इसे नेचुरली सूखने दें. सूखे हुए टुथपेस्ट को मसल कर निकालें, जल्दी परिणाम पाने कि लिए इसे हर दूसरे दिन अप्लाई करें.

एक अच्छा क्लींजर है नमक

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...