रोजाना कौलेज या औफिस जाने के लिए आप नए-नए हेयस्टाइल ट्राई करना पसंद करते होंगे, जिसके लिए आपको हेयर स्ट्रेटनर मशीन की जरूरत पड़ती है. वहीं अक्सर आप बालों को स्ट्रेट करने के लिए किसी पार्लर या घर पर ही महंगी-महंगी मशीनें खरीदते होंगे. जो आपके बजट से बाहर हो जाता है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्ट्रेटनर के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने बजट में यानी 1000 रूपए की कीमत के अंदर खरीद पाएंगे. साथ ही स्टाइलिश लुक भी कैरी कर पाएंगे...

1. वेगा हेयर स्ट्रेटनर (Desire flat hair straightener)

अगर आपको भी लंबे और स्ट्रेट हेयर पसंद है तो यह स्ट्रेटनर आपके लिए बेस्ट औप्शन में से एक है. यह फ्लैट हेयर स्ट्रेटनर है, जिसे आप अपने बैग में रखकर कहीं भी ट्रैवल कर सकती हैं. यह आपको 1000 रूपए से कम की कीमत में यानी 899 रूपए में मिल जाएगा.

 2. नोवा टैम्प्रेचर कंट्रोल प्रौफेशनल हेयर स्ट्रेटनर (Nova Temperature Control Professional Hair Straightener)

अक्सर हेयर को स्ट्रेट करते समय आपको हेयर डैमेज या स्ट्रेटनर का टैम्प्रेचर कंट्रोल करने की जरूरत होती होगी. तो यह स्ट्रेटनर आपके लिए परफेक्ट है. यह टैम्प्रेचर कंट्रोल करके आपके बालों को डैमेज होने से बचाएगा. यह आपको 425 रूपए में मिल जाएगा.

3. सिस्का सुपर ग्लैम हेयर स्ट्रेटनर (Syska Super Glam Hair Straightener)

कौलेज के लिए अगर आप भी पाना चाहती हैं ग्लैमरस लुक के साथ स्ट्रेट हेयर का लुक पाना चाहती हैं, तो यह स्ट्रेटनर जरूर ट्राई करें यह आपको दुकानों में 649 में मिल जाएगी. और आप चाहें तो यह औनलाइन भी खरीद सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...