आपको सर्दियों में नियमित रूप से हेयर वाश करना अच्छा नहीं लगता बल्कि यह एक मजबूरी लगती है और या फिर हेयर वाश करने के लिए आपक पास समय कम है और आप ज़रूरी मीटिंग के लिए लेट हो रही हैं लेकिन आपके चिपचिपे बालो को वाश की सख्तज़रूरत है , तो ड्राई शैम्पू का आविष्कार आपके लिए सौंदर्य जगत की ओर से एक अद्भुत वरदान है. दरअसल, ड्राई शैंपू उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिनके पास वक्त काम होता है और उन्हे रोज़ काम पर जाना होता है या फिर लगातार उन्हें किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होता है और वक्त की कमी के चलते वे अपने बालों को नहीं नियमित रूप से नहीं धो पाती हैं.इसके अलावा किसी लम्बी यात्रा के दौरान और ऐसी जगहों पर जहा नहाना मुश्किल हो ड्राई शैम्पू आपके बेहद काम आ सकता है. इस बारे में बता रही है सिल्वर लाइन की ब्यूटी एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल.
हालांकि ड्राई शैम्पू की लांच को बहुत समय हो चुका है लेकिन अब जाकर लोगो को इसके बारे में ठीक से पता चलना शुरू हुआ है और इसकी विश्वसनीयता और पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है. इस्तेमाल में आसान, क्विक एप्लीकेशन, मनचाहे रिजल्ट और रखने में हैंडी हनी के कारण यह हैस्ल फ्री हायर वाश के लिए अच्छा विकल्प बन कर सामने आ रहां है , बस ज़रूरत है तो इसके सही और रिस्ट्रिक्टेड उपयोग की यानी की इसका उपयोग जब बेहद ज़रूरत हो तभी करें और आप हायर वाश के लिए इसके ऊपर ही निर्भर ना होते हुए पानी से बाल धोने को ही प्राथमिकता दें, इसे आप एक विकल्प मात्र ही मान कर चले क्यूंकि ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, और सर्दिया तो इसके इस्तेमाल के लिए बेस्ट टाइम है.
खूबसूरत बाल पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देते हैं और स्वस्थ और सुन्दर बाल अच्छी हेल्थ का प्रतीक भी होते हैं, बालों की साफ़ सफाई नियमित रूप से होना बहुत ज़रूरी होता है ताकि बालों में गन्दगी धुल ना जमा हो और स्काल्प और बाल साफ़ रहे. ड्राई शैम्पू बालों को ना केवल गहराई से साफ़ कर देता है बल्कि बालों को बाउंस, बॉडी और थिकनेस भी देता है. यह सुविधानक और हैंडी होने के साथ ही इंस्टेंट रिजल्ट भी देता है, जिनके चलते ड्राई शैम्पूस काफी पौपुलर हो रहे हैं और इनकी डिमांड बड जाती है.
ये भी पढ़ें- औयली स्किन के लिए 5 फेस पैक
ड्राई शैम्पू आपके बालो को ताजा और खुशबूदार बनाने के साथ ही लिक्विड शैम्पू की ही तरह स्काल्प से गन्दगी और तेल निकाल देता है. इस शैम्पू को आप कुछ ही मिनटों में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके लिए ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं होती और ना ही पूरी तरह से शावर लेने की जरूरत पड़ती है. ड्राई शैम्पू की छोटी सी इस कैन को आप अपने छोटे से पर्स में भी कैर्री कर सकती हैं, और बैड हेयर डे की सूरत में आपके बालों की लुक को ट्रांसफौर्म कर सकती है. आप चाहे तो इसे औनलाइन आर्डर कर सकती हैं और या फिर यह आपको कौस्मेटिक शैप पर आसानी से मिल सकती है. इसमें इन्वेस्ट करने से पूर्व ज़रूरी हो जाता है इससे जुडी विशेषताओं, इसके इस्तेमाल के सही तरीके और इससे जुडी सावधानियों और डूस के साथ डोनट्स को ठीक से जानना यानी की इसके प्रोस और कोन्स को समझना.
जैसा की आप यह जान गए होंगे की यह शैम्पू आपके बालों को बिना गीला किये साफ़ कर सकता है और ठीक लिक्विड शैम्पू के जैसा रिजल्ट दे सकता है, फ्रेश साफ़ और खिले खुले बाल, और यह उन महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है जिनके लिए समय कम है या फिर काम पर जाने की हड़बड़ी है और बाल चिपचिपे, तैलीय और गंदे होने के बावजूद वे खुद को पानी से धोनी में असमर्थ पाते हैं. ड्राई शैम्पू पाउडर और स्प्रे की फॉर्म में अवेलेबल होता है,
भले ही आपको जल्दबाज़ी में इसका इस्तेमाल करना पड़ता हों लेकिन इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना ज़रूरी है , जिसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी नहीं तो बालों की लुक पर इसका विपरीत असर पडेगा.
इसके सही इस्तेमाल करने के लिए आप बालों को छोटे छोटे हिस्सों में अपने कान के पास से शुरू करते हुए उठाएं, सेक्शंस मे बालों को बाटते हुए और जड़ से शुरू करते हुए सिरे तक इसे स्प्रे करे . ध्यान रहे की आप स्प्रे को बालों से ६ इंच दूर रखते हुए सिरे से शुरू करें. आप शैम्पू को बालों में १० मिनट के लिए रखा रहने दें और यदि आपके बाल लम्बे हैं तो ३- ४ मिनट और एक्स्ट्रा रख सकते हैं. आप अपनी उँगलियों से धीरे धीरे मसाज करें और बालों को ब्रश करना शुरू कर डे, इसके लिए आप सॉफ्ट ब्रिस्ल वाले हेयर ब्रश का ही इस्तेमाल करे. ब्रश तब तक करे जब तक आपके बालों में पाउडर और शैम्पू के रेसिडस या पार्टिकल्स ना रह जाए. आप सिर उलटा कर कर के भी बालों में ब्रश करे ताकि पाउडर अच्छे से निकल जाए, अगर बाल ज़्यादा गंदे हैं तो थोड़ा ज़्यादा समय भी लग सकता है. बहुत ज़्यादा एक ही जगह पर स्प्रे ना करते हुए अपनी उँगलियों से ही ड्राई शैम्पू को स्प्रेड करे और कोशिश करें कि जहां स्कैल्प ज़्यादा ऑयली है वहीँ एक दूरी से स्प्रे करे . आप इस बात का ख़ास ध्यान रखे की एक हे सेक्शन में दो या फिर तीन बार स्प्रे नहीं करे और एक ही बार स्प्रे करे, और ड्राई शैम्पू को स्कैल्प के एक ही पॉइंट पर इकट्ठा ना होने दें नही तो आपको इचिंग आदि की प्रॉब्लम भी हो सकती है.
कर्ली हेयर में कोंब करते हुए ख़ास ध्यान रखे, और बहुत सॉफ्टली मसाज करें ताकि बाल फ्रीज़ी ना हो, ज़्यादातर लोग इसे बेड टाइम से पहले करना पसंद करते हैं ताकि बाल अच्छे से इसे अब्सॉर्ब करे और आप सुबह तक रेफ्रेशेड लगें.
ड्राई शैम्पू एयरोसोल कैन में मिलता है और ज़्यादातर इसको बनाने के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का ही इस्तेमाल किया जाता है , और इसे आप चाहे तो अपने घर पर भी बना सकते हैं, बस सभी इंग्रेडिएंट्स के सही प्रोपोरशन को जानना ज़रूरी है. यह पाउडर, सॉल्वेट, कंडीशनर, ओटमील पाउडर, बेबी पाउडर, बेकिंग सोडा कॉर्न स्टार्च और राइस स्टार्च,रोज ( फ्लावर ) पेटल्स से बनता है , और इसमें केमिकल्स का इस्तेमाल बेहद कम होता है, इसमें खुशबू और टेलकम पाउडर भी मिला होता है और साथ हे अब्सॉर्बिंग एजेंट, ये इंग्रेडिएंट्स आपके बालों से आयल, पसीना, चिपचिपापन, गन्दगी आदि को सोख कर खींच लेते हैं उसे अब्सौर्ब कर लेते हैं जो ब्रशिंग करने के साथ आपके बालों से पूरी तरह से निकाल देते हैं , और आपके बालों को लिक्विड वाश जैसी फील और लुक भी देते हैं.
ये भी पढ़ें- Valentine’s Special : इन खास टिप्स को करें फौलो
ड्राई शैम्पू के साथ जुडी समस्याएं भी ओवरलुक करने लायक नहीं है जैसे की यह शैम्पू बालों में सफ़ेद पार्टिकल ज़रूर छोड़ देता है जिसके चलते स्काल्प को नुक्सान पहुंचने की सम्भावना रहती है , लेकिन यह आपके इस्तेमाल के सही तरीके और सही ब्रांड के चयन पर बहुत depend करता है.
आप इसे कभी कभी ही इस्तेमाल करें और बाल धोनी के लिए आदत ना बना ले क्यूंकि इसके पार्टिकल्स स्कैल्प पर छूटने की सूरत में बालों में इचिंग, डैंड्रफ , जलन आदि की समस्या हो सकती है.
शैम्पू का इस्तेमाल करने से पहले यह भी सही से जांच लें की कहीं बालों में गीलापन ना हो क्यूंकि गीले बाल होने पर इससे बालों में छोटी छोटी गाठें बन सकती हैं और उन्हें छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है और ऐसा करते हुए बाल भी टूट सकते हैं , इससे बाल स्टिफ भी हो सकते हैं इसलिए यह सुनिश्चित करे की यह शैम्पू आप सूखे बालों पर ही लगाएं.
इसके इस्तेमाल करने से पहले यह भी बेहद आवश्यक है की आप अपने बालों के टेक्सचर और टाइप को ज़रूर जान लें और यदि आपकी स्किन में जलन, इचिंग आदि की समस्या है तो आप इसके इस्तेमाल से परहेज़ ही करें.
इसके अतिरिक्त यह भी ज़रूरी है कि जैसे आप लिक्विड शैम्पू के मामले में जानी मानी और अच्छी ब्रांड के शैम्पू में ही इन्वेस्ट करते हैं , वैसे ही ड्राई शैम्पू के लिए भी आप देखभाल कर अच्छा प्रोडक्ट ही खरीदे, आजकल हर बड़ी हेयर और ब्यूटी कौस्मेटिक कम्पनीज ने ड्राई शैम्पू बाज़ार में उतारे हैं और इनकी कीमत भी नॉमिनल है पर बेहतर होता है यदि आप इनमें इन्वेस्ट करने से पहले किसी प्रोफेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से सही ब्रांड्स के विषय में जानकारी ले लें. आप चाहें तो कुछ नॉन पेड रिव्युस आदि भी चेक कर सकते हैं.
ड्राई शैम्पू तीन फॉर्म्स में अवेलेबल है , पंप डिस्पेंसर, एयरोसोल स्प्रे और एक्चुअल पाउडर. आप जो भी फॉर्म सेलेक्ट करे इस बात का ध्यान रखे की ड्राई शैम्पू को आप अपने बालों के टाइप के हिसाब से ही चुने और अपने बालों के कलर के बिलकुल क्लोज कलर का ही ड्राई शैम्पू पिक करें क्यूंकि अक्सर यह शिकायत आती है की ड्राई शैम्पू बालों में सफ़ेद पार्टिकल्स छोड़ देता है जो एक चोकी और डैंड्रफ जैसा इफ़ेक्ट देता है. अगर आपके बाल ब्लोंड हैं तो आप टिंटेड ड्राई शैम्पू ले सकते हैं और एक शादी डार्क पिक कर सकते हैं. अगर आपके बाल डार्क ब्राउन हैं तो आप लाइट टिंटेड ड्राई शैम्पू ले सकते हैं , ड्राई शैम्पू नेचुरल, केमिकल फ्री और आर्गेनिक फौर्म में भी उपलब्ध है.
ड्राई शैम्पू लिक्विड शैम्पू से बेहद अलग है और इसके इस्तेमाल का तरीका बिलकुल भिन्न और आसान है , ड्राई शैम्पू में कंडीशनर भी मिक्स होता है इसलिए इसके इस्तेमाल के बाद आपको अलग से कंडीशनर के इस्तेमाल की ज़रूर नही होती है.
ये भी पढ़ें- ग्लैमर बढ़ा दे ग्लैमरस मेकअप
आप इसे इन बिटवीन लिक्विड वाश, हफ्ते में एक बार करें तो बेहतर है और इसका लागतार इस्तेमाल ना करे, आजकल ड्राई शैम्पू में बहुत से वैरिएंट्स भी आ गए हैं , फ्रुइटी स्मेल, एम्पोवेरिंग स्मेल, ऑरेंज सिट्रस, क्ले बेस्ड , में अवेलेबल है , अरेबिका कॉफ़ी, कुकुम्बर ग्रीन टी , वाइट ग्रेपफ्रूट एंड मौसा मिंट , स्ट्रॉबेरी एंड स्वीट मिं, एसेंशियल आयल ब्लेंड , मोरक्कन आयल. इसके साथ ही कलर बालों के प्रोटेक्शन के लिए यू वी रेस प्रोटेक्टेड, सल्फेट पैराबेन फ्री वैरिएंट्स में भी अवेलेबल है