आपको सर्दियों में नियमित रूप से हेयर वाश करना अच्छा नहीं लगता बल्कि यह एक मजबूरी लगती है और या फिर हेयर वाश करने के लिए आपक पास समय कम है और आप ज़रूरी मीटिंग के लिए लेट हो रही हैं लेकिन आपके चिपचिपे बालो को वाश की सख्तज़रूरत है , तो ड्राई शैम्पू का आविष्कार आपके लिए सौंदर्य जगत की ओर से एक अद्भुत वरदान है. दरअसल, ड्राई शैंपू उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिनके पास वक्त काम होता है और उन्हे रोज़ काम पर जाना होता है या फिर लगातार उन्हें किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होता है और वक्त की कमी के चलते वे अपने बालों को नहीं नियमित रूप से नहीं धो पाती हैं.इसके अलावा किसी लम्बी यात्रा के दौरान और ऐसी जगहों पर जहा नहाना मुश्किल हो ड्राई शैम्पू आपके बेहद काम आ सकता है. इस बारे में बता रही है सिल्वर लाइन की ब्यूटी एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल.

हालांकि ड्राई शैम्पू की लांच को बहुत समय हो चुका है लेकिन अब जाकर लोगो को इसके बारे में ठीक से पता चलना शुरू हुआ है और इसकी विश्वसनीयता और पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है.  इस्तेमाल में आसान, क्विक एप्लीकेशन, मनचाहे  रिजल्ट और रखने में हैंडी हनी  के कारण  यह हैस्ल फ्री हायर वाश के लिए अच्छा विकल्प बन कर सामने आ रहां है , बस ज़रूरत है तो इसके सही और रिस्ट्रिक्टेड उपयोग की यानी की इसका उपयोग जब बेहद ज़रूरत हो तभी करें और आप हायर वाश के लिए इसके ऊपर ही  निर्भर ना  होते हुए पानी  से बाल धोने को ही प्राथमिकता दें, इसे आप एक विकल्प मात्र ही मान कर चले क्यूंकि ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, और सर्दिया तो इसके इस्तेमाल के लिए बेस्ट टाइम है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...