अगर आप अपने कमरे की डेकोरेशन को चेंज करना चाहते हैं तो आइए आज आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताते हैं,  जिससे आप अपने कमरे को नया लुक दे सकते हैं. जिसे देखते ही आपका मूड भी फ्रेश हो जाएगा.

केवल जरुरी सामान रखें - सबसे पहले आप कमरे में रखी उन चीजों को बदल दें जो आपके किसी काम की न हों. इस्तेमाल न होने वाली चीजें कमरे में सबसे ज्यादा जगह घेरती है. इन्हें निकालने से आपके कमरे में बहुत सी जगह खाली हो जाएगी.

सजावट- कमरे की सजावट करने के लिए आप कमरे में रंग-बिरंगे तकिए, वाल आर्ट, डैकोरेटिव फ्लावर वास या फिर डिफरेंट शो-पीस भी लगा सकती हैं.

फर्नीचर- कमरे की डैकोरेशन के लिए जरुरी नहीं कि आप नया फर्नीचर लाए बल्कि कमरे के कलर को बदल कर आप फर्नीचर के अनुसार करवा सकती है. आप ट्रेंड के हिसाब से दीवारों पर ब्राइट कलर करवा सकती हैं. इसके अलावा आप दीवारों पर पेपर कटिंग या फोटो कोलाज भी लगा सकती हैं.

एक फंकी सा लैंप- लैंप को चेज करके भी आप अपने कमरे को फंकी सा लुक दें सकती हैं. टेबल पर रखने वाले लैंप को हटा कर आप सीलिंग से लटकने वाला लैंप लगा सकती हैं. इससे भी आपके कमरे को यूनिक लुक मिल जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...