हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग, अट्रैक्टिव होने के साथ हर तरह की प्रोब्लम से फ्री हो. लेकिन लाख सोचने के बावजूद भी जरूरी नहीं कि हर महिला की स्किन ठीक हो ही. क्योंकि स्किन एक प्रोटेक्टिव लेयर से बनी होती है. लेकिन मौसम में आए बदलाव, केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स, धूलमिट्टी व गंदगी के ज्यादा संपर्क में जब हम रहते हैं तो वो हमारी स्किन की सेंसिटिविटी का कारण बनते हैं. जिससे ढेरों स्किन प्रोब्लम्स का हमें सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है सही स्किनकेयर करने के साथ सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की, ताकि हमेशा हमारी स्किन चमकतीदमकती रहे. ऐसे में  बायोडर्मा का सेंसीबायो H2O क्लीन्ज़र एक ऐसा प्रोडक्ट है , जो आपकी स्किन की खास केयर करने का काम करता है. तो आइए जानते हैं , कैसे करें स्किन की केयर.

कौन से कारण है स्किन की

सेंसिटिविटी के लिए जिम्मेदार

– हार्मफुल इंग्रीडिएंट्स 

आए रोज या लंबे समय तक ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने, जिसमें मिनरल ऑयल्स,  सिलिकोंस व स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले इंग्रीडिएंट्स होते हैं. इनका इस्तेमाल  करने से पोर्स बंद होने के साथ स्किन पर एक्ने , जलन जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है. जिसके समाधान के लिए इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में इंग्रीडिएंट्स को देखकर ही प्रोडक्ट को खरीदें. कोशिश करें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने प्रोडक्ट्स व माइल्ड प्रोडक्ट्स का ही  इस्तेमाल करें. साथ ही रात को सोते समय मेकअप को रिमूव करना न भूलें.

– पोलुशन

चाहे हम घर में रहें या फिर बाहर निकलें , हम अपने चारों ओर पोलूशन से घिरे हुए हैं. पोलुशन के कारण न सिर्फ हमें अपनी स्किन गंदी लगती है, बल्कि प्रदूषण के कणों से जुड़े कुछ केमिकल्स त्वचा की परतों में प्रवेश कर जाते हैं , जो ओक्सिडेशन स्ट्रेस का कारण बनने के कारण हमारी स्किन बैरियर को कमजोर बनाने के साथ सूजन , एजिंग का भी कारण बनते हैं . जिससे सेंसीबायो H2O क्लीन्ज़र आपको फुल प्रोटेक्शन देने का काम करता है.

– गंदगी

अगर हम स्किन की हाइजीन का ध्यान नहीं रखते हैं , तो स्किन की हालत खराब हो जाती है. जिसके कारण वह मुरझाई मुरझाई सी लगने लगती है और समय से पहले बूढ़ी नजर आने लगती है.  बता दें कि आपकी स्किन केमिकल्स व रोगजनकों के खिलाफ एक नेचुरल बैरियर का काम करती है. ऐसे में अगर आप स्किन की हाइजीन यानि उसे प्रोपर रोजाना क्लीन करते हैं , तो वह त्वचा की सतह से डेड स्किन सेल्स, गंदगी व रोगाणुओं को हटाने में सक्षम बन पाती है.

– टेप वाटर

टेप वाटर बैक्टीरिया, कैल्शियम व अन्य अवशेषों से भरा होता है, जो हमारी स्किन की बाहरी परत कहे जाने वाली एपिडर्मिस को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे स्किन में जलन व एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में सही फेस क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करके आप सेंसिटिव स्किन की प्रोब्लम से लड़ कर इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

– फेस मास्क

कोविंद 19 वायरस के कारण जहां आज खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए मास्क लगाना जरूरी हो गया है, वहीं ये स्किन के लिए किसी मुसीबत से कम साबित नहीं हो रहा है. क्योंकि इसके कारण चेहरे के निचले हिस्से में मुंहासों की समस्या हो जाती है, साथ ही सेंसिटिव स्किन वालों को इससे स्किन में जलन, स्किन का लाल पड़ना और यहां तक की इससे एक्जिमा की समस्या भी हो जाती है. इसके लिए फेस को क्लीन करते रहना बहुत जरूरी है , ताकि स्किन को ठंडक मिल सके.

क्या है बायोडर्मा का

सेंसीबायो H2O क्लीन्ज़र

25 साल पहले बायोडर्मा ने एक नए उत्पाद के रूप में मिसेलर टेक्नोलोजी का अविष्कार किया, जो आज एक प्रतिष्ठित प्रोडक्ट के रूप में स्थापित हो गया है.  सेंसीबायो H2O एक डर्माटोलोजिकल मिसेलर वाटर है, जो सेंसिटिव स्किन की केयर करता है. इसका यूनिक फार्मूला , स्किन के पीएच लेवल को बनाए रखकर स्किन को क्लीन व स्मूद बनाए रखने का काम करता है. बता दें कि मिसेलर टेक्नोलोजी हर तरह की अशुद्धियों और प्रदूषण कणों को प्रभावी तरीके से हटाकर स्किन को क्लीन करने में सक्षम है. इसके लिए आपको इसकी थोड़ी सी मात्रा को कॉटन में लेकर उससे सुबह और शाम चेहरे को क्लीन करना है. इसकी खास बात यह है कि इसे न तो चेहरे पर रब करना है और न ही इसके बाद चेहरे को धोने की जरूरत है. तो हुआ न इफेक्टिव व आसान तरीका. और इजी टू अवेलेबल भी.

बौक्स मैटर

बेसिक रूल्स फोर स्किन सेंसिटिविटी

– स्किन दिन के दौरान पर्यावरण के खिलाफ सुरक्षात्मक भूमिका निभाने के लिए खुद को तैयार करती है. इसके लिए जरूरी है कि आप रात भर की अशुद्धियो को दूर करने के लिए स्किन को जेंटल क्लीन्ज़र से क्लीन करें. ठीक इसी तरह चेहरे से दिनभर की अशुद्धियो को दूर करना बहुत जरूरी है, वरना चेहरे पर जमा गंदगी आसानी से स्किन में प्रवेश करके उसे नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए स्किन को डे व नाईट में सेंसीबायो H2O क्लीन्ज़र से क्लीन करना न भूलें.

– सेंसिटिव स्किन वालों को इस बात का ध्यान रखना है कि अगर फेस को किसी प्रोडक्ट से क्लीन करने के बाद आपको फेस पर टाइटनेस फील हो, तो इसका मतलब आप समझ जाएं कि वो प्रोडक्ट आपकी स्किन के लिए अच्छा नहीं है.

– आप सनस्क्रीन, मेकअप, क्रीम्स को कभी भी फेस पर ओवरनाईट लगाकर न सोएं. बल्कि क्लीन्ज़र से क्लीन करके स्किन को डीटोक्स करें.

– अपनी स्किन को हमेशा हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं. ताकि आपकी स्किन हेल्दी रहे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...