घर हो या बाहर या फिर कौरपोरेट जगत, महिलाओं को आभूषणों से दूर रखना लगभग नामुमकिन है. कार्यालयों में काम करने वाली महिलाओं के लिए सही आभूषणों का चुनाव करना मुश्किल होता है, क्योंकि उन्हें कार्यालय के आला दर्जे के माहौल से मेल खाते आभूषण चाहिए होते हैं.
पेश हैं, कुछ टिप्स जिन्हें अपना कर आप सही आभूषण चुन सकती हैं:
भड़कीले न हों: कपड़ों की तरह आभूषण भी बहुत भड़कीले नहीं होने चाहिए. कुछ कार्यस्थलों पर ज्यादा आभूषण पहनने की अनुमति नहीं होती. कार्यस्थल के लिए आभूषणों का चुनाव बहुत सोचसमझ कर करना चाहिए. आखिर आप के परिधान आप के व्यक्तित्व को परिभाषित करते हैं.
त्वचा के रंग को ध्यान में रख चुनें आभूषण: आभूषण आप की त्वचा के रंग और परिधान के अनुसार होने चाहिए. मैटल और जेमस्टोन त्वचा पर चमक लाते हैं. इन का कलर स्पैक्ट्रम गोल्ड, सिल्वर, रोज गोल्ड, टर्क्वाइज, एमेथिस्ट हो सकता है.
आभूषण शरीर के अनुरूप हों: आभूषणों का आकार भी बहुत माने रखता है. उन्हें चुनने से पहले अपने शरीर पर ध्यान दें. उदाहरण के लिए नैकलैस या इयररिंग्स का आकार ऐसा हो कि सहकर्मी या क्लाइंट की नजरें उन पर न टिकें.
जिओमैट्रिक डिजाइन चुनें: आभूषणों की डिजाइन सादा, सर्कल, आयताकार या जिओमैट्रिक हो, जो सभ्य दिखाईर् दे और सहकर्मियों का ध्यान अनावश्यक रूप से आकर्षित न करे. डिजाइन कपड़ों से भी मेल खाती हो. कौरपोरेट महिलाएं ओवल डायमंड इयररिंग्स, छोटा पैंडेंट और हलका डायमंड बैंड पहन सकती हैं.
एक बोल्ड पीस: अगर आप ने सभी आभूषणों को सीमित कर दिया है, तो एक बड़ा या बोल्ड पीस चुन सकती हैं. आप क्लासी इयररिंग्स या स्टेटमैंट रिंग पहन सकती हैं. औफिस शर्ट के साथ नैकपीस मैच कर सकती हैं या पर्ल स्ट्रिंग के साथ साइड ब्रोच का इस्तेमाल कर सकती हैं. अपनी शर्ट पर कटवर्क नैकलैस या गोल्ड इटैलियन चेन के साथ जेमस्टोन पैंडेंट पहन सकती हैं.