लम्बे बोरिंग दिन , पसीने वाली चिपचिपाती गर्मियां लेकिन फिर भी बच्चों को गर्मियों का बेसब्री से इन्तजार रहता है क्योंकि गर्मियों में मिलती है उन्हें लंबी छुट्टियाँ जिनका वे पूरे साल इंतज़ार करते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ जहाँ बच्चों को मौज मस्ती का बहाना देती है वही पेरेंट्स को टेंशन भी देती हैं कि समर वेकेशन में बच्चों को कैसे व्यस्त रखा जाए जिससे वे मौज मस्ती करने के साथ साथ हर रोज़ कुछ नया भी सीख सकें .मीनल अरोड़ा ( डायरेक्टर ,शेमरोक एंड शेमफोर्ड ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स) बता रही हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे बच्चों के लिए समर वेकेशन फन टाइम के साथ लर्निंग टाइम भी बन जाए.
ए-एक्टिविटीज –इन छूटियों में अपने बच्चे को पूरा दिन टीवी या विडियो गेम्स में लगे रहने देने कि बजाय उसे किसी व्यक्तिगत या ग्रुप एक्टिविटी में शामिल करवाइए .फिर चाहे वह कोई डांस क्लास हो या कैलीग्राफी क्लास.उसे कहिये कि वह पुरानी पत्र पत्रिकाओं से पिक्चर्स काट कर कोलाज बनाए .
बी -बोरियत दूर करने के उपाय –बच्चे को कुछ आर्ट व क्राफ्ट की किताबें ला कर दें जिनसे वह पेंटिंग व क्राफ्ट की चीजें बना सके .उसका परिचय प्रकृति से करवाएं उसे उगते सूरज को व रात में चाँद सितारों को निहारने को कहें.अपने दोस्त के लिए कार्ड बनाने को कहें.
सी –समर कैंप -अपने शहर के आसपास होने वाले समर कैंप में अपने बच्चे का दाखिला कराएँ .फिर चाहे वह एडवेंचर कैंप हो आर्ट कैंप हो डांस या एरोबिक कैंप हो . बच्चे की रूचि के अनुसार उस कैंप में उसका दाखिला कराएँ .इससे बच्चे के टैलेंट को उभरने का मौका मिलेगा .