अगर आप को किसी पार्टी में जाना हो और पता चले कि वहां थीम ड्रैस टीशर्ट, शर्ट वगैरा के साथ सिर्फ लोअर गारमैंट्स ही पहनने हैं, तो सुन कर आप को अजीब लगेगा. ऐसे में या तो आप पार्टी में जाने का अपना इरादा ही बदल देंगे या फिर जाएंगे तो टीशर्ट के साथ पैंट वगैरा पहन कर. लेकिन जब आप वहां दूसरे लोगों को लोअर गारमैंट्स में देखेंगे तो खुद पर बहुत भन्नाएंगे कि क्यों आप ने शर्म के कारण थीम ड्रैस को फौलो नहीं किया. हो सकता है अगले ही पल आप अपना ट्राउजर उतार कर लोअर गारमैंट में पार्टी की मस्ती का लुत्फ उठाने लगें. यहां सिर्फ एक थीम पार्टी की ही बात नहीं की जा रही है, बल्कि ऐसा ही एक डे दुनिया के अधिकांश देशों में हर वर्ष मनाया जाता है, जिसे ‘नो पैंट डे’ के नाम से जाना जाता है. इस दिन लोग पैंट की जगह लोअर गारमैंट्स में पूरा दिन बिता कर खूब मस्ती करते हैं.
कैसे हुई शुरुआत
एक दिन औस्टिन की टैक्सास यूनिवर्सिटी के कैंपस में बैठेबैठे कालेज स्टूडैंट्स दिमाग में खयाल आया कि क्यों न सैमेस्टर खत्म होने पर कुछ नया कर के धमाल मचाया जाए, तभी उन के दिमाग में यह मस्त आइडिया आया कि सैमेस्टर के खत्म होने पर सभी एक दिन ‘नो पैंट डे’ मनाएंगे यानी उस दिन कोई भी पैंट नहीं पहनेगा और सिर्फ लोअर गारमैंट में ही काम चलाया जाएगा, जिस से एक दिन हमें अलग ढंग से खुद को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. शुरुआत में यह केवल एक देश तक ही सीमित रहा लेकिन धीरेधीरे इस मस्ती को देखते हुए, वर्ष 2000 तक दुनिया के अधिकांश देशों में यह डे मनाया जाने लगा. यह दिन मई के प्रथम शुक्रवार को मनाया जाता है.