परीक्षा की समाप्ति के बाद मिलने वाली लंबी छुट्टियां सिर्फ मौजमस्ती करने में ही बिताने से अच्छा है कि इन छुट्टियों में कुछ अच्छे, रचनात्मक कार्य कर के अपनी योग्यता बढ़ाएं, इस से छुट्टियों का आनंद भी मिलेगा और व्यक्तित्व का उज्ज्वल पक्ष भी उभर कर सामने आएगा.

प्रस्तुत हैं, कुछ ऐसे सुझाव जिन पर अमल कर के आप अपनी रचनात्मकता बढ़ा सकते हैं :

रुचि पर ध्यान दें

अगर आप की कोई रुचि है और समय की कमी के कारण आप अब तक उस पर अच्छी तरह ध्यान नहीं दे पाते थे तो यह सही समय है

कि आप अपनी उस रुचि पर ध्यान दे कर उसे बढ़ाएं. बागबानी, चित्रकारी, फोटोग्राफी, लेखन, पठनपाठन आदि जिस में भी आप की रुचि हो, उसे करने के लिए साधन जुटाने का प्रयास करें. अपनी रुचि से संबंधित पुस्तकों का अध्ययन करें.

इस से आप अपनी रुचि को अच्छी तरह समझ सकते हैं और अपने काम में अधिक मौलिकता ला सकते हैं. अगर आप को ऐसे किसी व्यक्ति के बारे में पता हो जो आप ही की तरह रुचि रखता हो तो आप उस से मिलें, बातचीत करें और उस के काम करने का ढंग देखें. इस से आप को बहुतकुछ सीखने को मिलेगा.

जेबखर्च के लिए काम करें

जब आप को जेबखर्च के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती है तो आप अपने मातापिता से मांगते हैं, पर अगर आप इन दिनों कोई काम कर के कुछ पैसे कमा लेते हैं तो आप को कभी अपने जेबखर्च के लिए उन से पैसे नहीं मांगने पड़ेंगे. छोटीछोटी कंपनियों में समयसमय पर सहायकों की आवश्यकता पड़ती रहती है. आप उन कंपनियों जाएं और वहां काम करने की अपनी इच्छा बताएं, शायद आप को वहां कोई छोटामोटा काम मिल जाए. इस के अलावा आप अपने घर में कोई वस्तु जैसे लिफाफे, पतंग आदि बना कर दुकानों में सप्लाई भी कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...