औनलाइन शौपिंग तो आप खूब करती होंगी, लेकिन औनलाइन जीवनसाथी खोजने के बारे में आप का क्या विचार है? यूनिवर्सिटी औफ शिकागो में मनोविज्ञान के प्रौफेसर जौन कासियोपो के शोध के मुताबिक, जिन प्रेमियों के रिश्ते की शुरुआत औनलाइन डेटिंग से होती है, वे दूसरे दंपतियों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा खुश रहते हैं.

अगर आप को अपने मातापिता व रिश्तेदारों के द्वारा दिखाए जा रहे रिश्ते पसंद नहीं आ रहे हैं या आप बारबार लड़कों के रिजैक्शन से परेशान हो चुकी हैं, तो औनलाइन लाइफ पार्टनर खोजना आप के लिए एक अच्छा विकल्प है.

आप औनलाइन अपनी पसंद के अनुसार लाइफपार्टनर खोज सकती हैं. इस में न तो रिश्तेदारों को बारबार रिश्ता बताने के लिए कहना पड़ता है और न ही उन के बताए रिश्ते को मना करने पर उन की नाराजगी का सामना करना पड़ता है. बस, अपना प्रोफाइल बनाया और जैसा पार्टनर चाहिए वैसा खोज लिया. नागपुर के राहुल और शिल्पा गोरखडे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

शिल्पा कहती हैं, ‘‘मुझे लड़का नागपुर का चाहिए था, लेकिन घर वाले जो भी रिश्ता लाते, वह दूसरी जगह का होता. ऊपर से मुझे पसंद भी नहीं आता. अब तो हालत यह हो गई थी कि रिश्तेदारों ने रिश्ता बताने से मना कर दिया था. कहते थे कि कितना भी अच्छा रिश्ता ढूंढ़ कर लाओ, शिल्पा को पसंद नहीं आएगा. पता नहीं कैसा लड़का चाहिए. सब की बातें सुनसुन कर मैं परेशान हो चुकी थी. एक दिन मैं ने अपने भैया को अपनी चौइस के बारे में बताया कि मुझे कैसा जीवनसाथी चाहिए. मेरी चौइस जानने के बाद हम दोनों ने मिल कर भारत मैट्रिमोनियल पर प्रोफाइल बनाया. प्रोफाइल बनाने के 2 दिन के बाद ही राहुल ने मेरा प्रोफाइल देख कर रिक्वैस्ट भेजी. वे नागपुर के थे, तो मैं ने रिक्वैस्ट स्वीकार कर ली. फिर बातचीत के बाद वे अच्छे लगने लगे. इस दौरान हम एकदूसरे को अच्छी तरह जानने के लिए कई बार मिले. तब जा कर शादी का फैसला किया.’’

क्यों बढ़ रही है मांग

पहले किसी लड़के या लड़की की शादी करनी होती थी तो दूर के चाचा, बूआ व पुरानी रिश्तेदारी में रिश्ता खोजा जाता था, लेकिन अब समय बदल गया है. इंटरनैट पर बड़ी संख्या में लोग पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि यहां बिना इधरउधर भटके मनमाफिक साथी की तलाश पूरी हो जाती है.

आज शादी के लिए एक अच्छे पार्टनर की तलाश करना वाकई बड़ा मुश्किल काम हो गया है. खासकर उन के लिए जो 12 से भी ज्यादा घंटे औफिस में बिताते हैं. कामकाजी लड़केलड़कियों के पास इतना समय नहीं है कि वे अपने मातापिता के द्वारा खोजे लड़के या लड़की को बारबार देखें.

आज इंटरनैट के माध्यम से लोगों की भौगोलिक पहुंच बढ़ी है. पहले लोग अपने शहर व आसपास की जगहों में ही लड़का खोजते थे, लेकिन इंटरनैट की मदद से देश के किसी भी शहर में लाइफपार्टनर की खोज की जा सकती है. यहां तक कि इस से विदेशों में भी शादी संभव है.

इंटरनैट की मांग बढ़ने का एक कारण यह भी है कि पारंपरिक रूप से रिश्ते तय करने की प्रक्रिया में लड़की की भूमिका एक वस्तु की तरह होती थी, जहां उस की पसंद न पसंद न के बराबर होती थी, लेकिन लड़कियों की बदली सामाजिक स्थिति, शिक्षा और आर्थिक आत्मनिर्भरता से उन का आत्मविश्वास बढ़ा है. वे भी अपने लिए योग्य जीवनसाथी की तलाश करने में बराबर रुचि ले रही हैं और साइट्स उन्हें इस में पूरी स्वतंत्रता देती हैं कि वे अपने लिए योग्य वर चुनें.

कहां से खोजें पार्टनर

यदि आप भी इंटरनैट की खुली दुनिया में अपना जीवनसाथी खोजना चाहती हैं, अपनी जिंदगी रोमांस से भरना चाहती हैं, तो सब से पहला सवाल मन में आता है कि शुरुआत कहां से और कैसे करें? मगर नई पीढ़ी के लिए इस सवाल का जवाब भी मुश्किल नहीं है. वह अच्छी तरह से जानती है कि जीवनसाथी कहां और किनकिन साइट्स के माध्यम से ढूंढ़ा जा सकता है. अगर आप मैट्रिमोनियल साइट्स के माध्यम से जीवनसाथी तलाशना चाहती हैं, तो इन साइट्स पर अपना प्रोफाइल बना कर स्मार्ट लाइफपार्टनर खोज सकती हैं.

इन मैट्रिमोनियल साइट्स पर अलअलग तरह की सुविधा होती है. आप फ्री मैंबरशिप भी ले सकती हैं. फ्री मैंबरशिप में आप केवल दूसरों का प्रोफाइल देख सकती हैं और इंटरैस्ट भेज सकती हैं. इस में आप को दूसरों के फोन नंबर दिखाई नहीं देते, जब तक कि सामने वाला खुद अपना नंबर न दे. इस के लिए दूसरे यूजर का पेड मैंबर होना जरूरी है. तभी वह आप को फोन नंबर भेज पाएगा.

अगर आप चाहती हैं कि आप के प्रोफाइल में आप का फोन नंबर दिखे और आप भी दूसरों से संपर्क कर पाएं, तो आप को पेड मैंबरशिप लेनी पड़ेगी. मैट्रिमोनियल साइट्स प्रीमियम पेड मैंबर की भी सुविधा देती हैं, जिस में आप दूसरे औनलाइन मैंबर से चैट भी कर सकती हैं. इन साइटों पर आप का फोटो, फोन नंबर और ईमेल के लिए प्राइवेसी और सिक्युरिटी का औप्शन होता है, इसलिए यहां घबराने वाली कोई बात नहीं होती. जब भी इस तरह की मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाएं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस साइट पर अपना प्रोफाइल बना रही हैं वह रजिस्टर्ड हो. ऐसा न करें कि किसी ने आप से कहा कि इस साइट पर अच्छे लड़के मिलते हैं, तो आप ने उस साइट पर प्रोफाइल बना लिया. प्रोफाइल बनाने से पहले यह भी अवश्य जान लें कि वह साइट किस तरह से काम करती है.

औनलाइन पार्टनर ढूंढ़ने के फायदे

कई सारे विकल्प: रिश्तेदार व मातापिता को अगर कोई लड़का पसंद आता है, तो वे उसी लड़के में सारे गुण दिखाने लगते हैं. भले ही वह अच्छा हो या न हो. लेकिन औनलाइन पार्टनर खोजने पर आप को सारे विकल्प मिलते हैं, आप कई लोगों से मिल कर तय करती हैं कि कौन आप के लिए अच्छा है, आप किस के साथ ऐडजस्ट कर सकती हैं.

रिजैक्शन की टैंशन नहीं: जब लड़के वाले देखने आते हैं और देखने के बाद मना कर देते हैं, तो लड़की का आत्मविश्वास कम होने लगता है. भले ही मना करने की वजह कुछ भी हो, लेकिन इस के लिए लड़की को ही दोषी माना जाता है. कई बार तो लड़कियां रिजैक्शन से इतना थक चुकी होती हैं कि किसी भी लड़के से शादी के लिए हां कर देती हैं. औनलाइन पार्टनर ढूंढ़ने का सब से बड़ा फायदा यही होता है कि इस में रिजैक्शन की कोई टैंशन नहीं होती. दोनों तरफ से रजामंदी के बाद ही बात आगे बढ़ती है.

पैसे की भी बचत: अगर घर पर लड़के वाले देखने आते हैं, तो उन की खातिरदारी में काफी पैसे खर्च होते हैं. कोशिश रहती है कि किसी चीज की कमी न रहे. लेकिन जब उन्हें लड़की पसंद नहीं आती, तो खर्च करना बेकार हो जाता है. औनलाइन कोई खर्च नहीं होता. लड़कालड़की अपने अनुसार पार्टनर खोजते हैं, बातचीत के माध्यम से एकदूसरे को जानतेसमझते हैं.

रिश्तेदारों में नाराजगी नहीं: अकसर ऐसा होता है कि रिश्तेदार जब कोई रिश्ता ले कर आते हैं, तो सोचते हैं कि वे रिश्ता ले कर आए हैं तो बस शादी हो जाए, भले ही लड़की को लड़का पसंद आए या न आए. अगर उन के द्वारा लाए रिश्ते को मना कर दिया तो नाराज हो जाते हैं. मगर यहां आप बिना किसी को नाराज किए साथी खोज सकती हैं.

समय की कमी के बाद भी अच्छे रिश्ते: सब से बड़ी बात आज लोगों के पास समय की कमी है. बिजी लाइफ में संभव नहीं हो पाता कि वे रिश्ते ढूंढ़ पाएं. ऐसे में इस तरह की साइटों से बस एक क्लिक में पार्टनर मिल जाता है.

कैरियर से समझौता नहीं: आजकल लड़कियां अपने कैरियर के साथ समझौता नहीं करना चाहतीं. ऐसे में उन के लिए जीवनसाथी खोजना मातापिता के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन मैट्रिमोनियल साइट्स से उन की पसंद का और एक ही पेशे का लड़का खोजना आसान होता है.

ध्यान रहे इन साइट्स पर मिले पार्टनर की सही तरीके से खोजबीन न की जाए तो इस के कई नुकसान भी हैं. अत: यहां पार्टनर खोजते समय इन बातों का ध्यान रखें:

– लड़का अपने बारे में झूठी जानकारी दे सकता है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिन में फोटो से ले कर सैलरी, पारिवारिक पृष्ठभूमि व अन्य तथ्यों के बारे में झूठी जानकारी दी गई.

–  प्रोफाइल में दी गई जानकारी के बारे में या अन्य पहचान की जांचपड़ताल के लिए उसी क्षेत्र में रहने वाले दोस्तों, रिश्तेदारों से संपर्क करें.

–  ध्यान रहे कई बार लोग अपने प्रोफाइल को आकर्षक बनाने के लिए छोटीछोटी बातों को बढ़ाचढ़ा कर प्रस्तुत करते हैं, जबकि वास्तविकता कुछ और ही होती है.

– केवल प्रोफाइल देख कर मिलने का निर्णय न लें. पहले थोड़ी बातचीत कर जानसमझ लें. फिर तय करें.

मैट्रिमोनियल साइट्स ही विकल्प नहीं

मैट्रिमोनियल साइट्स के अलावा सोशल साइट्स की भी अपनी विशेष जगह बनती जा रही है. वह इसलिए, क्योंकि ये लाइफपार्टनर चुनने के कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं, जिस में परंपरागत तरीकों का थोपा हुआ एहसास नहीं है. यहां एक नयापन है, एक मजेदार व सुखद एहसास है.

निम्न सोशल साइट्स से आप पार्टनर खोज सकती हैं:

फेसबुक, गूगल प्लस, माई स्पेस, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, व्हाट्सऐप, वीचैट, लाइन, हाइक आदि.

इन साइटों पर प्रोफाइल बनाना काफी आसान है. इन में फेसबुक सब से ज्यादा लोकप्रिय है. यहां आसानी से एकदूसरे से जुड़ा जा सकता है, दोस्ती की जा सकती है, प्यार का इजहार किया जा सकता है.

डेटिंग ऐप से खोजें साथी

आज कई सारे डेटिंग ऐप्स आ गए हैं, जिन से आप डेटिंग व चैटिंग का मजा लेते हुए जीवनसाथी खोज सकती हैं. इस के लिए बस आप को ऐप डाउनलोड कर के रजिस्टर करना होगा. इस के बाद आप अपने साथी की तलाश कर सकती हैं.

ऐप डाउनलोड करने के बाद आप को साइन इन करना होगा. यह बहुत ही आसान है. इस के लिए बस अपनी सैल्फी क्लिक कर के अपलोड करें. यह सैल्फी आप के आसपास के लोगों को नजर आएगी और वे आप में रुचि लेना चाहेंगे तो एक नोटिफिकेशन भेजेंगे. आप को उन से बात करने के लिए वह नोटिफिकेशन स्वीकार करना होगा. फिर आप आराम से चैटिंग का मजा ले सकती हैं.

डेटिंग ऐप उन के लिए काफी मददगार है, जो ज्यादा लोगों के संपर्क में नहीं हैं. वे इस ऐप की मदद से जानसमझ कर अपना लाइफपार्टनर तलाश सकते हैं. सारे डेटिंग ऐप्स में लगभग एक ही तरह के फीचर होते हैं जैसे यूजर प्रोफाइल, मीडिया कंटैंट -फोटो, वीडियो, मैसेज, चैट फ्रैंड लिस्ट इत्यादि.

कुछ डेटिंग ऐप्स

ओकेक्यूपिड: इस में आप ईमेल व चैट कर सकती हैं, अपना विस्तृत प्रोफाइल बना सकती हैं और साथ ही दूसरे लोगों के प्रोफाइल को भी देख सकती हैं. यह ऐप आप से कुछ सवाल करता है और फिर आप जवाबों के आधार पर आप को ऐसा प्रोफाइल दिखाता है जिस के जवाब भी आप के जवाबों से मिलतेजुलते होते हैं.

टिंडर: यह मुफ्त डेटिंग ऐप फेसबुक के आधार पर आप के आसपास के लोगों का प्रोफाइल आप को दिखाता है और यदि दोनों परस्पर एकदूसरे को पसंद करते हैं, तो वे एकदूसरे से चैटिंग कर सकते हैं.

थ्रिल: यह ऐप लोकेशन के आधार पर आप को प्रोफाइल दिखाता है और फिर आप को दूसरों के प्रोफाइल को देख कर उन्हें आंकना होता है और अंकों के आधार पर यह आप को कुछ लोगों से जोड़ता है. महिलाएं कभी भी इस में शामिल हो सकती हैं, लेकिन पुरुषों को इस के लिए आवेदन करना पड़ता है. उन के आवेदन पर महिलाएं आकलन करती हैं और मिलने वाले ग्रेड के आधार पर उन्हें शामिल किया जाता है.

वू: वू समान सोशल नैटवर्क, साझा रुचियों के आधार पर आप को जोड़ता है. वू में शामिल होने के लिए एक गहन जांच प्रक्रिया होती है ताकि इस में केवल सिंगल लोग ही शामिल हों, जिन का उद्देश्य गंभीर रिश्ता हो न कि अनौपचारिक सैक्स.

ट्रुली मैडली: इस साइट पर प्रोफाइल बनाने के लिए भी आप की जांच की जाती है. उपयोग करने वालों को भरोसे के आधार पर रैकिंग दी जाती है.

औनलाइन पार्टनर से जरूर करें मुलाकात

सिर्फ चैटिंग के माध्यम से या फोन पर हुई बातचीत के आधार पर ही जीवनसाथी न चुनें. आप उसे जैसा समझ रही हैं, वह वास्तव में वैसा ही है या नहीं जानने के लिए उस से जरूर मिलें. मिल कर देखें कि वह कैसा है, बातचीत का तरीका क्या है. उस की अपने पार्टनर से क्याक्या उम्मीदें हैं. जब आप मिलने का प्लान बनाएं तो स्थान हमेशा अपने अनुसार ही चुनें, जिस स्थान के बारे में आप अच्छी तरह से जानती हैं, उसी स्थान का चुनाव करें. जब आप अपने औनलाइन पार्टनर से मिलने जाएं तो अपनी किसी फ्रैंड या फिर घर वालों को अवश्य बता दें कि आप कहां जा रही हैं.

जरूरी नहीं है कि आप एक मुलाकात में ही तय करें. आप को समझ न आए तो आप

कई बार मिल सकती हैं. आप जितना मिलेंगी, साथ समय बिताएंगी, आप उस के बारे में उतना ही ज्यादा जान पाएंगी. मिलने जाएं तो केवल प्यार में ही न डूबी रहें, बल्कि उसे समझने की भी कोशिश करें.

औनलाइन प्यार में ज्यादा मजा

आप को जान कर हैरानी होगी कि जो लोग औनलाइन प्यार करते हैं, वे प्यार को नएनए तरीके से ऐंजौय करते हैं. दरअसल, औनलाइन हमें सोचनेसमझने का समय मिलता है कि हमें क्या करना है, कैसे रिप्लाई करना है. यहां एकदूसरे से मिलने की तड़प होती है, जो पार्टनर को बांध कर रखती है.

आज कई तरह के इमोजी आ गए हैं जो आप के दिल की बात आसानी से सामने वाले को बयां कर देते हैं. आजकल तो डेटिंग ऐप में भी कई फीचर आ गए हैं, जो बस एक क्लिक पर बता देते हैं कि आप का दिल साथी के लिए कैसे धड़कता है. औनलाइन प्यार में आप साथी से किसी भी समय, किसी के भी सामने बात कर सकती हैं. आप को उस के लिए समय नहीं निकालना पड़ता. जब चाहा साथी को मैसेज भेज दिया.

‘‘औनलाइन पार्टनर ढूंढ़ने का सब से बड़ा फायदा यह होता है कि इस में रिजैक्शन की कोई टैंशन नहीं होती. दोनों तरफ से रजामंदी के बाद ही बात आगे बढ़ती है…’

सावधानी भी जरूरी

सोशल मीडिया पर दोस्ती करना जितना आसान है उतना ही ज्यादा संभावना फेक प्रोफाइल मिलने की भी है. यहां आप को प्यार में फंसाने वाले हजारों मिलेंगे. अत: थोड़ी सावधानी जरूरी है.

विनीत के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. विनीत जबलपुर की एक लड़की का फोटो देख कर काफी आकर्षित हुआ. उस ने लड़की को फ्रैंड रिक्वैस्ट भेजी. लड़की ने रिक्वैस्ट स्वीकार कर ली. इस के बाद दोनों के बीच खूब बातें होने लगीं. विनीत उस के प्यार में इतना पागल हो गया कि उस से मिलने जबलपुर पहुंच गया. जब वह वहां पहुंचा तो अपनी गर्लफ्रैंड को देख कर हैरान रह गया. उस की प्रेमिका की जगह पर एक 43 साल की महिला थी, जिस ने 20 वर्षीय लड़की बन कर अपना प्रोफाइल बनाया था.

आज फेसबुक पर इस तरह के फेक प्रोफाइलों की बाढ़ है, जहां लोग बस मजे के लिए प्यार करते हैं. आप को थोड़ा चौकन्ना रहना पड़ेगा. यहां दोस्त जरा सोचसमझ कर बनाएं. बस संख्या बढ़ाने और पार्टनर खोजने के लिए किसी को भी न जोड़ लें. अपना प्रोफाइल फोटो लौक कर के रखें. अकाउंट में प्राइवेसी सैटिंग रखें. अगर कोई आप को ज्यादा परेशान करे तो उसे ब्लौक करें. ब्लौक करने के बाद वह आप की किसी भी गतिविधि को नहीं देख पाएगा.

VIDEO : नेल आर्ट डिजाइन – टील ब्लू नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...