हमारे सर्किल में बहुत से ऐसे फ्रैंड्स होते हैं जो मजाक बनाने में माहिर होते हैं. कभी हमारे कपड़ों को देख कर मजाक बनाते हैं तो कभी हमारी बातों को मुद्दा बना कर हंसी उड़ाते हैं. उन्हें तो बस, दूसरों पर हंसना आता है, जिस से हमारे मन को ठेस पहुंचती है. ऐसे में हम उन से कटने की कोशिश करने लगते हैं, लेकिन बोल्ड बनने के लिए कटने की नहीं बल्कि उन का सामना करने की जरूरत है. आइए, जानें कैसे :
न लें दिल पर
जब कोई खाना खाते हुए आप का मजाक बनाए कि देखो तो जरा इसे कैसे खाना खाता है या फिर कहे कि देखो यह तो बिलकुल लड़कियों की तरह चलता है तो उस की इस बात को दिल पर न लें बल्कि मुंह पर जवाब दें कि हर इंसान में कुछ यूनीक क्वालिटीज होनी चाहिए, जो मुझ में हैं तभी तो तुम मुझे नोटिस करते हो. इस से वह दोबारा आप को कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा.
मजाक उड़ाने वालों से कैसे निबटें
कमियां दूर करें
हर इंसान में कुछ न कुछ कमियां होती हैं. कुछ की कमियां उजागर नहीं होतीं तो कुछ की हो जाती हैं. ऐसे में अगर कोई आप की कमियों को गिनवा कर आप का मजाक बनाए तो रिऐक्ट न करें बल्कि उन्हें सुधारने की कोशिश करें. हो सकता है कि किसी के द्वारा आप का मजाक बनाना आप की पर्सनैलिटी में निखार ले आए.
अति हो तो सबक सिखाएं
कभीकभार मजाक करना अच्छा होता है, लेकिन जब कोई इसे रूटीन बना कर आप को हर्ट करता रहे तो उसे सबक सिखाना भी जरूरी हो जाता है. जैसे अगर कोई फ्रैंड आप का बातबात पर मजाक बनाए तो उसे सबक सिखाने के लिए उस की शर्ट के पीछे चुपके से ‘मैं बिकाऊ हूं’ का स्टीकर चिपका दें. इस से जब सब फ्रैंड्स उसे देखेंगे तो उस का अच्छाखासा मजाक बन जाएगा. तब उसे समझ आएगा कि किसी का मजाक बनाना क्या होता है.