स्क्रबिंग से चेहरा साफ नजर आता है और दाग धब्बे भी गायब होने लगते हैं. इसे आप हफ्ते में एक या दो बार कर सकती हैं. स्क्रब करते वक्त चेहरे को जोर-जोर से न रगड़े. स्क्रब हमेशा गोलाई में करना चाहिये. आप चाहें तो बाजार से कोई अच्छा स्क्रब खरीद सकती हैं बस खरीदते वक्त अपनी स्किन टाइप जरुर जांच लें. या फिर घर पर ही होममेड स्क्रब बना कर प्रयोग कर सकती हैं. स्क्रब दानेदार होना चाहिये क्योंकि उसी से आपके पोर्स खुलेंगे और गंदगी बाहर निकलेगी.
स्क्रबिंग करने से चेहरे को कौन-कौन से लाभ मिलते हैं इसके बारे में आइये जानते हैं इस लेख में.
साफ त्वचा
स्क्रबिंग से चेहरा एकदम से साफ हो जाता है और उस पर से गंदगी, तेल और पसीना निकल जाता है. आप घर पर ब्राउन शुगर और शहद मिला कर चेहरे की स्क्रबिंग हफ्ते में दो बार कर सकती हैं.
मृत कोशिकाएं हटाए
चेहरे पर मृत कोशिकाओं की परत देखने में बहुत ही खराब लगती हैं. स्क्रब कर के आप उस चेहरे की चमक बढाएं स्क्रब करने से चेहरा ग्लो करने लगता है. ग्लो पाने के लिये घर पर कच्चे चावल को दूध में 2 घंटे के लिये भिगो कर पीस लें. फिर उससे चेहरे को स्क्र करें. आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा.
त्वचा बनाए स्मूथ
खूबसूरत त्वचा के लिये स्मूथ त्वचा पाना जरुरी है. इसके लिये पिसा बादाम, 2 चम्मच शहद और दूध की मलाई मिक्स कर के स्क्रब तैयार करें. इसे प्रयोग कर के चेहरा स्मूथ बनाएं. चेहरे का रंग संवारे आप जैसे ही स्क्रबर करना शुरु करेंगी, आपका चेहरा धीरे धीरे और ज्यादा साफ नजर आने लगेगा.
डार्क पैच हटाए
जब चेहरे पर स्क्रबिंग नहीं की जाती तो चेहरे पर डार्क रंग के पैच दिखने लगते हैं. इससे चेहरा काला दिखने लगता है. पर अगर आप 1 चम्मच दही में कूंची हुई अखरोठ डाल कर चेहरे की स्क्रबिंग करेंगी तो आपको रिजल्ट अच्छा मिलेगा. इससे आप घुटने, कोहनियां और गर्दन की गंदगी साफ कर सकती हैं.
मुंहासे के दाग मिटाए
2 चम्मच बेकिंग सोडा और पानी मिक्स कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर कुछ देर लगाने के बाद पानी से धो लें.