साफ सुथरी और चमकदार स्किन के लिये यह जरूरी है कि स्किन केयर की तरफ अच्छी तरह से ध्यान दिया जाय. इसके लिये लोग बहुत तरह के उपाय करते रहते हैं. इसमें ढेर सारा पैसा भी खर्च हो जाता है. इसके बाद भी मनचाही, स्वस्थ्य और सुदंर स्किन नहीं मिल पाती. अगर आप अपनी स्किन में ग्लो चाहते हैं तो स्किन की उचित तरीके से मसाज और सपफाई करनी चाहिये. फेस पैक इसमें बहुत ही अहम रोल अदा कर सकते हैं. फेसपैक के प्रयोग से स्किन में चमक और ताजगी पैदा हो जाती है. स्किन जवां और सुंदर नजर आने लगती है.
जावेद हबीब सिग्नेचर सैलून लखनउ की शमा सचदेवा कहती हैं सबसे ज्यादा परेशानी आयली स्किन को लेकर होती है. आयली स्किन के प्रभाव से वातावरण में फैले जीवाणु स्किन पर जम जाते हैं और उसको नुकसान पहुंचाते हैं. आयली स्किन की वजह से स्किन पर छोटे छोटे दाने और मुहांसें भी हो जाते हैं. इसलिये जिन लोगों की स्किन आयली होती है उनको बहुत ज्यादा केयर करनी होती है.
आयली स्किन की केयर के लिये उपाय
टोमैटो फेस पैक : टोमैटो से बना फेस पैक इसमें बहुत ही कारगर है. टोमैटो फेस पैक बनाने के लिये एक टमाटर का गूदा निकाल लें. इसमें नीबू का थोडा सा रस मिला लें. टमाटर और नीबू के रस से बने इस पेस्ट को पूरे फेस पर लगाये. इससे स्किन का एक्ट्रा आयल खत्म हो जाता है.
मुल्तानी मिटटी में गुलाब जल फेस पैक : आयली स्किन के लिये मुल्तानी मिटटी में गुलाब जल को मिलाकर फेस पैक तैयार किया जा सकता है. यह पैक भी त्वचा को राहत देता है.
स्टीम : अगर 15 दिन में एक बार स्टीम ली जाये तो भी आयली स्किन की परेशानी को कम किया जा सकता है.
नार्मल स्किन की केयर के लिये उपाय
स्किन केयर की जरूरत उन लोगो को भी होती है जिनकी स्किन नार्मल होती है. नार्मल स्किन की देखभाल करना कोई बहुत परेशानी का विषय नही होता है. नार्मल स्किन वालों को केवल धूल मिटटी से स्किन को बचाना होता है. यह कोशिश भी करनी होती है कि स्किन पर ब्लैकहेड्स न हो. इसके लिये त्वचा की क्लीजिंक करते रहने की जरूरत होती है.
हल्दी का पैक : नार्मल स्किन की केयर के लिये हल्दी का पैक बहुत ही लाभदायक होता है. एक चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच नीबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसको स्किन पर लगाये और 10 मिनट के बाद इसको साफ कर दें. इससे स्किन में ग्लो दिखने लगेगा.
नार्मल स्किन की सफाई कच्चे दूध से : नार्मल स्किन की सफाई कच्चे दूध से की जाती है. इसके लिये साफ रूई को कच्चे दूध में डिप करें. स्किन पर लगायें. कुछ देर दूध को स्किन पर लगा रहने दें. बाद में साफ पानी से स्किन को साफ कर दे.
खीरा मास्क : खीरा मास्क भी स्किन को बहुत लाभ पहुंचाता है. आधे कप कसे हुये खीरे को एक अंडे की सपफेदी और 2 चम्मच मिल्क पाउडर में मिलाकर पेस्ट बना ले. 20 मिनट तक इसको चेहरे पर लगा रहने दे. पेस्ट को गुनगुने पानी से साफ करे. ठंडे पानी से भीगे हुये तौलिये से इसको पोछ दें. चेहरा खिलाखिला नजर आने लगेगा.
हनी मास्क : मुल्तानी मिटटी, शहद, गुलाब जल और संतरे के रस से बने पेस्ट को हनी मास्क कहते है. इसको चेहरे पर लगा रहने दें. 20 मिनट के बाद इसको धो दें. स्किन ग्लो करने लगेगी. इस तरह के उपाय करके स्किन को सुंदर बनाया जा सकता है.