स्किन की तरह बालों को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. अगर आपके बाल कर्ली, वेवी, स्ट्रट कैसे भी हों गर्मी का इन पर काफी खराब असर पड़ता है. गर्मी से बाल डल, ड्राई और डैमेज होते हैं. वहीं ज्यादा देर एसी में रहने से भी बालों का मौइश्चर कम होता है. तो चलिए कुछ टिप्स बताते है जिससे आपके बाल ड्राई न हो.
सबसे पहले तो गर्मी के मौसम में बालों को ट्रिम करवा लें क्योंकि गर्मी में पसीने, पलूशन की वजह से बाल वैसे ही झड़ते हैं. ऐसे में ज्यादा बड़े बालों की देखभाल करना मुश्किल होता है और इनसे गर्मी भी लगती है.
अगर आप बाल छोटे नहीं करवाना चाहतीं तो बालों पर हैट, स्कार्फ वगैरह बांधकर ही घर से निकलें. ध्यान रखें कि स्कार्फ ज्यादा टाइट न हो और सूरज की रौशनी से भी बालों का बचाव हो सके.
ये भी पढ़ें- जानिए, कैसे हटाएं प्यूबिक हेयर
बनाना हेयर मास्क
एक केला लें अच्छी तरह मैश करें. इसमें तीन चम्मच शहद, तीन चम्मच दूध और तीन चम्मच औलिव औइल या आर्गन औइल मिला लें. इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लें. पेस्ट को आधे घंटे तक लगाकर धो लें. डैमेज बालों के लिए यह मास्क बेहद फायदेमंद है.
दही मास्क
अगर आपके ज्यादा कुछ अवेलेबल नहीं है तो दही में थोड़ा सा दूध मिलाकर बालों पर लगा लें. यह आधे घंटे में आपके बालों को सौफ्ट कर देगा.
अगर धूप में निकलना मजबूरी है तो बाद में सन रिपेयर हेयर मास्क जरूर लगाएं. शैंपू के बाद डीप कंडिशन भी करें. दही, मेयनेज जैसे नैचरल कंडिशनर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
गर्मियों में हेयर ड्रायर और कर्लर्स वगैरह का इस्तेमाल कम से कम करें. गर्मी के मौसम में एसी से भी बालों का नैचरल मौइश्चराइजर कम होता है. पानी पीते रहे हैं और बालों पर सीरम का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: पीरियड्स के दौरान ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल