हम अकसर छोटीछोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि कई बार देखने में  छोटी ये बीमारियां जानलेवा हो जाती हैं. अस्वस्थ व असुरक्षित खानपान तथा नियमित व्यायाम न कर पाने की वजह से हमारी दिनचर्या गड़बड़ा जाती है, जिस की वजह से बीमारियां हमें अपनी गिरफ्त में ले लेती हैं. बढ़ते प्रदूषण और दूषित हवा के कारण हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता भी दिनोदिन कमजोर हो रही है और हमें कोई न कोई बीमारी अपनी गिरफ्त में ले लेती है.

इन छोटेछोटे लक्षणों को अनदेखा करने की आदत हमें कई बार गंभीर बीमारी का शिकार बना देती है. यदि आप को स्वास्थ्य संबंधी कुछ निम्न लक्षण दिखाई दें तो उन्हें नजरअंदाज करने के बजाय तुरंत अपने फैमिली डाक्टर को दिखाएं ताकि समय पर इलाज होने से आप गंभीर खतरे से बच सकें :

थकान होना

diseases should not be overlooked

काम ज्यादा करने और शरीर में ऊर्जा की कमी के कारण अकसर हम थकान महसूस करते हैं. कई बार तो इतनी मेहनत करनी पड़ती है कि हम थकान से पस्त हो जाते हैं. यदि सामान्य थकान हो तो उसे नजरअंदाज किया जा सकता है लेकिन अगर लगातार कई हफ्ते से आप थकान महसूस कर रहे हैं तो इसे नजरअंदाज न करें बल्कि तुरंत डाक्टर से परामर्श करें, क्योंकि यह कई प्रकार की गंभीर बीमारियों की तरफ इशारा करता है.

खांसी आना

diseases should not be overlooked

लगातार खांसी आना भी एक गंभीर समस्या है, यदि आप को हफ्तेभर से अधिक समय से खांसी आ रही है तो टीबी का लक्षण हो सकता है. अगर आप धूम्रपान करते हैं और काफी समय से खांसी की शिकायत है तो यह निश्चित रूप से टीबी की तरफ इशारा करती है.

सीने में दर्द

diseases should not be overlooked

सीने में दर्द की शिकायत स्त्रीपुरुष किसी को भी हो इसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करें. ज्यादातर लोग इस समस्या की अनदेखी कर डाक्टर को नहीं दिखाते. ऐसा करना बिलकुल गलत है. यह गंभीर बीमारी का संकेत है. कैंसर, थायराइड, अल्सर और पेट की समस्या का भी कारण हो सकता है सीने का दर्द.

नाक से खून निकलना

diseases should not be overlooked

गरमी के मौसम में कुछ लोगों की नाक से ज्यादा गरमी लगने के कारण खून निकलता है, जिसे नकसीर कहते हैं. लेकिन यदि नाक, कान, आंख, जबड़े, पेशाब, शौच आदि के जरिए खून निकलता है तो लापरवाही न बरतें, तुरंत चिकित्सक को दिखाएं. हाईब्लड प्रैशर, एस्पिरिन के प्रति प्रतिरोधक क्षमता कम होने व कैंसर जैसी समस्या के कारण इन जगहों से खून निकल सकता है.

शरीर में किसी तरह की गांठ बनना

diseases should not be overlooked

अगर आप की बौडी के किसी भी हिस्से में कोई गांठ जैसी बन रही है तो तुरंत अपने फैमिली डाक्टर को दिखाएं बिलकुल भी लापरवाही न बरतें. एक सप्ताह से अधिक समय तक बनी गांठ कैंसर या ट्यूमर हो सकती है तथा यह कैंसर का भी कारण बन सकती है.

वजन घटना

diseases should not be overlooked

यदि बिना किसी कारण के आप का वजन कम हो रहा है तो बजाय खुश होने कि आप का वजन घट रहा है यह चिंता की बात है. वजन कम होना कई बीमारियों का सूचक है.

तेज सिरदर्द

diseases should not be overlooked

कई बार अधूरी नींद, काम की अधिकता के कारण सिरदर्द होने लगता है, लेकिन अगर आप के सिर में एक हफ्ते से अधिक समय से दर्द है तो डाक्टर को दिखाएं. लगातार हो रहे सिर दर्द से दिमाग की कोशिकाएं प्रभावित होती हैं जिस से ब्रैन ट्यूमर का खतरा बढ़ जाता है दिमाग की क्षमता भी इस से प्रभावित होती है.

इन छोटीमोटी बीमारियों को नजरअंदाज न करें तुरंत डाक्टर को दिखा कर उन्हें बड़ी और घातक बीमारी बनने से बचें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...