‘4 बोतल वोडका, काम मेरा रोज का…,’ हनी सिंह का यह गीत आज हर युवा की जबान पर है. साथ ही युवाओं की मौजमस्ती का सब से पसंदीदा साधन भी पार्टीज ही होती हैं. जहां मौजमस्ती की खुमारी चढ़ती है. डीजे की धुन पर थिरकते युवकयुवतियां, कम रोशनी में लहराते और एकदूसरे से टकराते जिस्म, हर तरफ धुआं ही धुआं, फिजा में तैरती तीखी और नशीली गंध, सैक्स का कौकटेल, मदहोशी की ऐसी महफिल, जहां हर तरफ झूमते हुए सैक्सी अंदाज ही दिखेंगे. नशे और नाच के बाद पार्टी का अगला आकर्षण होता है सैक्स. कम उम्र में युवकयुवतियां इस लालच में भी सैक्सी पार्टियों की तरफ आकर्षित होते हैं. नशे में किसे होश रहता है कि वे क्या कर रहे हैं और उन के साथ क्या हो रहा है.
ग्लैमर का जादू
महानगरों में सैक्सी पार्टीज में जाने वालों में युवतियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पार्टियों में मौडल्स, सैलिब्रिटीज के आने से इन का अंदाज ही बदल गया है. अगर ऐसी पार्टीज को और सैक्सी बनाना है तो युवतियों को अपने अंदाज में थोड़ा बदलाव लाना पड़ेगा.
लुक पर दें ध्यान
सब से पहले युवतियां अपने लुक पर ध्यान दें कि किस तरह से आप अपनेआप को सैक्सी पार्टीज के लिए प्रैजेंटेबल बना सकती हैं. उस के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना आवश्यक है, जो इस प्रकार हैं :
फिटनैस जरूरी
खूबसूरती को उभारने के लिए आप की बौडी का स्लिमट्रिम और फिट रहना जरूरी है. इस के लिए पौष्टिक डाइट लेने के साथसाथ ऐक्सरसाइज और भरपूर नींद लेना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि जब अंदर से फिट और स्वस्थ रहेंगी तो चेहरे पर ग्लो आएगा और आप खुद को फिट भी रख पाएंगी.
ड्रैस हो खास
सैक्सी फिगर के साथ अगर आप की ड्रैस भी सैक्सी हो तो फिर क्या कहना. सैक्सी पार्टी में जाने के लिए आप ऐसी ड्रैस का चुनाव करें जो खूबसूरत होने के साथ कंफर्टेबल भी हो. जिसे पहन कर आप पार्टी का जम कर मजा ले सकें और आप की फिगर भी उस में उभर कर आए.
सैक्सी ड्रैसेज
गोल्ड मैटेलिक कटआउट मिडी, लाइमशीर टौप, हौट पिंक पौकेट सैक्सी शौर्ट्स, ब्लैक स्ट्रैपलैस कटआउट रोमपर, ब्लैक सिल्वर सैक्सी ट्रैंगल टौप शौर्ट सैट, ग्लैक्सी सैक्सी कटआउट रोमपर क्रौप टौप, क्रिसक्रौस बैक वाला हौल्टर टौप, हौल्टर टाई टौप, फिशनैट टौप, कोरल फिशनैट टौप, बिकिनी टौप, पार्टी नियोन स्कर्ट, लाइमशीर टौप विद विनी हैंड, टोटोन कटआउट टौप डिचेबल ब्लू और्गेंजा टूटू, ये सब ड्रैसेज ब्राइट वाइब्रेट नियोन कलर्स की हों, जो रात की रोशनी में आप के सौंदर्य को एक अलग ही चमक दें.
ऐक्सैसरीज
सैक्सी पार्टी में कलरफुल ऐक्सैसरीज से आप अपने लुक को डिफरैंट बना सकती हैं. आप बौब विग या कलरफुल लाल, नीला, पीला और हरा किसी भी कलर की विग कैरी कर खुद को और सैक्सी बना सकती हैं. रात की रोशनी में हाथों के लिए इलैक्ट्रिक पार्टी ग्लो ग्लव्स का प्रयोग करें. नेल्स को डिफरैंट दिखाने के लिए कलरफुल नेलपैंट्स के साथ स्टोन का प्रयोग करें.
मेकअप हो डिफरैंट और सैक्सी
आप सैक्सी पार्टी में जा रही हैं तो नौर्मल मेकअप न करें. दूसरों को आकर्षित करने के लिए ऐसे मेकअप कलर्स का चुनाव करें जिस से लोगों की नजरें आप पर ही ठहर जाएं.
सब से पहले फेस क्लीन कर के चेहरे पर शाइन प्राइमर लगाएं. फिर स्किन से मैच कर के फाउंडेशन का चुनाव करें, इसे ब्रश या उंगलियों से अच्छी तरह से मर्ज करते हुए लगाएं. फिर कौंपैक्ट लगाएं.
आइज मेकअप
सैक्सी पार्टी में जाने के लिए आंखों का मेकअप डार्क ही रखें. डार्क ग्रीन शैडो के साथ कलरफुल आई लैशेज का इस्तेमाल करें या डबल शेड्स की आईलैशेज भी चुन सकती हैं, आईब्रो को पैंसिल से फाइन शेप दें. अगर लाइनर का प्रयोग कर भी रही हैं तो ब्लू या सी ग्रीन लाइनर का प्रयोग करें.
लिप मेकअप
लिप की आउटलाइन को बनाते हुए नियोन कलर की लिपस्टिक लगाएं जो ग्लौसी लुक दे. इस पर ग्लिटरी ग्लौस का इस्तेमाल करने पर आप का लुक हौट लगेगा.
चीक्स मेकअप
चीक्स बोन को हाइलाइट करते हुए, अपने मेकअप को फाइनल टच दें. चीक्स बोन एरिया में पिंक कलर का ही ब्लशर लगाएं और इस पर ब्रश से थोड़ा सा ग्लिटर ले कर लगाएं. आप का लुक सैक्सी पार्टी के लिए एकदम परफैक्ट लगेगा. अब इस सैक्सी लुक के साथ सैक्सी पार्टी का जम कर मजा लें.