‘4 बोतल वोडका, काम मेरा रोज का...,’ हनी सिंह का यह गीत आज हर युवा की जबान पर है. साथ ही युवाओं की मौजमस्ती का सब से पसंदीदा साधन भी पार्टीज ही होती हैं. जहां मौजमस्ती की खुमारी चढ़ती है. डीजे की धुन पर थिरकते युवकयुवतियां, कम रोशनी में लहराते और एकदूसरे से टकराते जिस्म, हर तरफ धुआं ही धुआं, फिजा में तैरती तीखी और नशीली गंध, सैक्स का कौकटेल, मदहोशी की ऐसी महफिल, जहां हर तरफ झूमते हुए सैक्सी अंदाज ही दिखेंगे. नशे और नाच के बाद पार्टी का अगला आकर्षण होता है सैक्स. कम उम्र में युवकयुवतियां इस लालच में भी सैक्सी पार्टियों की तरफ आकर्षित होते हैं. नशे में किसे होश रहता है कि वे क्या कर रहे हैं और उन के साथ क्या हो रहा है.
ग्लैमर का जादू
महानगरों में सैक्सी पार्टीज में जाने वालों में युवतियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पार्टियों में मौडल्स, सैलिब्रिटीज के आने से इन का अंदाज ही बदल गया है. अगर ऐसी पार्टीज को और सैक्सी बनाना है तो युवतियों को अपने अंदाज में थोड़ा बदलाव लाना पड़ेगा.
लुक पर दें ध्यान
सब से पहले युवतियां अपने लुक पर ध्यान दें कि किस तरह से आप अपनेआप को सैक्सी पार्टीज के लिए प्रैजेंटेबल बना सकती हैं. उस के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना आवश्यक है, जो इस प्रकार हैं :
फिटनैस जरूरी
खूबसूरती को उभारने के लिए आप की बौडी का स्लिमट्रिम और फिट रहना जरूरी है. इस के लिए पौष्टिक डाइट लेने के साथसाथ ऐक्सरसाइज और भरपूर नींद लेना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि जब अंदर से फिट और स्वस्थ रहेंगी तो चेहरे पर ग्लो आएगा और आप खुद को फिट भी रख पाएंगी.