आज के समय में सोशल मीडिया पर सैल्फी का बोलबाला है. युवा, बच्चों के अलावा बढ़ती उम्र के लोग भी इस से अछूते नहीं हैं. फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर सैल्फी का ट्रैंड इन दिनों हौट बना हुआ है. चूंकि इस में आप खुद अपनी फोटो खींच रहे होते हैं, तो जाहिर है एंगल अजीबोगरीब आएंगे ही जो खासे फनी होते हैं और ये फनी एंगल ही सभी को बहुत लुभाते भी हैं. यही नहीं, बौलीवुड सैलिब्रिटीज भी इन दिनों इस ट्रैंड की दीवानी है.
कोई भी छोटा बड़ा मौका हो स्टार्स बिना सैल्फी लिए नहीं रहते. करीना कपूर तो इस में ज्यादा माहिर हैं. जी हां, करीना कपूर जितनी अच्छी सैल्फी लेती है उतनी अच्छी ही मास्टर वो पाउट देने में भी हैं. उन से अच्छा सैक्सी और क्यूट पाउट कोई दे ही नहीं सकता.
इस बार शाहिद कपूर भी सैल्फी क्लिक करने में अलग नजर आए. शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सैल्फी पोस्ट की, बिना कपड़ों की खींची गई शाहिद की यह सैल्फी वायरल हो गई. उन्होंने इस के साथ लिखा कमिंग सून. इस बोल्ड सैल्फी में शाहिद बड़े बालों में बेहद जुदा अंदाज में नजर आए.
फनी डिफरैंट एंगल पिक
फनी एंगल में अपनी फोटो खींचना और ऐसी फोटोज को कोलार्ज बना कर देखना और फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर अपलोड करना बहुत ट्रैंडी माना जा रहा है. सैल्फी ट्रेंड में आने से अब अपनी फोटो पर एक्सपेरीमैंट करने का खूब मौका मिल जाता है. कभी इस एंगल से तो कभी उस एंगल से. जिस तरह से भी डालो, उस में अब ये नहीं लगता कि लोग या फ्रैंड क्या कहेंगे, खासतौर पर तो फेसबुक पर इन सैल्फी से काफी रौनक आ गई है. दरअसल, इन को देखना भी किसी फन से कम नहीं होता. इसलिए हर कोई इसे देखता भी खूब है.
लुक बनाए बैस्ट
मेकअप कैसा हो रखा है. यह देखने के लिए इन दिनों लोग सैल्फी का यूज खूब करने में लगे हैं. खासतौर पर अगर किसी पार्टी में जा रहे हैं तो वहां पर फोटोज और वीडियो के कैमरे पर आप कैसे नजर आएंगे. यह सब सैल्फी के कैमरे से वह अंदाजा लगा लेते हैं. यही नहीं अगर औफिस से सीधे कहीं जाना है, तो इस समय अपने लुक को देखने का सब से आसान तरीका भी लोगों के पास यही है.
ब्रिटेन में किए गए एक शोध के मुताबिक 6 में से 4 ब्रिटिश कहीं जाने से पहले अपने 6 से 7 एंगल फोटो लेते हैं और 2-3 फोटो देखने के बाद फिर से मेकअप करते हैं. वहां पर 81 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो सैल्फी लेने से पहले अपने दोस्तों से पूछते हैं कि परफैक्ट फोटो लेने के लिए उन को क्या करना है.
हौलीवुड सैलिब्रिटीज माइली साइरस और किम कार्दशियन की हौलीडे से जुड़ी 5 फीसदी तो दूसरी जगहों की 24 फीसदी फोटो सैल्फी होती हैं.
ऐक्सप्रैशन दिखाए परफैक्ट
अगर आप को किसी को हैपी सरप्राइज और सैड होने के ऐक्सप्रेशन दिखाने वाली फोटो भेजनी है तो उस में सैल्फी आप की खूब मदद करती है सैल्फी में आप का हर ऐक्सप्रैशन दिखता है आप अपने को जो दिखाना चाहते हैं. वह इस में बखूबी कर सकते हैं.
सैल्फी दिखाए ग्लैमरस
सैल्फी आप को ज्यादा ग्लैमरस दिखाता है, बजाए सामने से फोटो खींचने में. सैल्फी में कैमरे की नजर ऊपर से नीचे की तरफ होती है. इस में आप की फोटो स्लिम आती है और आप अपनी उम्र से कम भी नजर आते हो.
प्राइवेसी को करें मैंटेन
सैल्फी लेते समय आप उन पलों को भी कैप्चर कर सकते हैं, जो आप दूसरों से शेयर न करना चाहते हो. इस में प्राइवेसी पूरी तरह से मैंटेन होती है और हर मूवमैंट को आप सहेज कर रख सकते हैं.
सैल्फी बनाएं परफैक्ट
अगर आप अपने स्मार्ट फोन से ली गई सैल्फी से संतुष्ट नहीं है और उसे और ज्यादा परफैक्ट बनाना चाहते है तो उस के लिए उन सैल्फी फोटोग्राफ ऐप से रूबरू होना जरूरी है. जिस में अच्छी सैल्फी तो ले ही सकते हैं साथ ही एडिट भी कर सकते हैं. एक स्मार्ट फोन एप आप की सैल्फी को पूरी तरह बदल सकते है.
कैसे बनाएं
अपने डिवाइस पर ही अपनी सैल्फी से अनचाहे धब्बे हटाने से ले कर स्किनटोन तक एडजेस्ट कर सकते हैं, अगर आप ऐसे ऐप की तलाश में हैं जिस से सैल्फी ले सके तो आज की तारीख में आप के पास कई औप्शन मौजूद हैं.
यूजर के लिए मुफ्त में उपलब्ध ऐसे बेहतरीन सैल्फी ऐप इंस्टाग्राम, फोटो एडिटर, बाय एवियरी, यू कैम परफैट, परफैक्ट 365, रेट्रिका, कैम मी, बीएससीओ कैम, फ्रंट बैक, फोटो ग्रिड, स्मार्ट सैल्फी… इस के अलावा इस में कोलाज, ग्रिड स्क्रैपबुक, मूवी के अलावा ऐप ने तस्वीर पर टेक्स्ट, स्टिकर भी अपलाई कर सकते हैं, कई शानदार फिल्टर से लैस कर सकते हैं.