त्योहार आ रहे हैं और ऐसे में युवतियां एक से बढ़ कर एक दिखना चाहती हैं. इसलिए वे अपनी वेशभूषा, मेकअप, सैंडिल, गहनों आदि पर सब से अधिक ध्यान देती हैं. लेकिन युवतियों का प्रकृतिप्रदत्त गहना हैं बाल, जिन की देखभाल की जिम्मेदारी युवतियों पर ही है. बालों की देखभाल बहुत जरूरी है. सुंदर, स्मूथ, चमकदार और स्वस्थ बाल एक युवती की सुंदरता में चारचांद लगाते हैं. आइए, जानें कैसे करें अपने बालों की देखभाल व उन्हें बनाएं चमकदार.
बालों में नियमित रूप से तेल की मालिश अवश्य करें. तेल से बालों को आवश्यक नमी मिलती है, जिस से बाल दोमुंहे होने से बचते हैं. प्रसिद्ध बाल विशेषज्ञ जावेद हबीब के अनुसार मालिश हमेशा हलके हाथों से, उंगलियों के पोरों से करें. नारियल के तेल से मालिश करने के पश्चात गरम पानी में तौलिए को भिगो कर 2-3 मिनट तक सिर पर लपेट कर रखें ताकि अधिक से अधिक तेल जड़ों में जा सके.
हेयर पैक टिप
एक चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच जैतून का तेल, एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिला कर बालों में एक घंटे तक लगाए रखें, फिर धो दें. आप अपने बालों को मुलायम और चमकदार पाएंगी.
- फोर्ब्स द्वारा घोषित विश्व की टौप 10 लाइफस्टाइल वैबसाइट्स में से एक ‘द ब्यूटी बीन’ औनलाइन पत्रिका की एडिटर इन चीफ, अलेक्सिस वोल्फर कहती हैं कि नामी कंपनियों के महंगे सीरम खरीदने से बेहतर है कि आप आसान घरेलू सीरम बनाएं, जिन में न तो रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल होता है और न ही कोई खास खर्च.
बालों का रूखापन हटाने हेतु आधा कप बादाम का तेल, बालों का कमजोर हो कर टूटना कम करने हेतु एक चौथाई कप एवोकाडो का तेल और बालों का लचीलापन बढ़ाने के लिए एक चौथाई जैतून का तेल, तीनों को मिला कर एक बोतल में भर कर रख लें. इसे चाहें तो रातभर लगा कर सुबह शैंपू से बाल धो लें.