अगर आप यह सोचती हैं कि सब आप की तारीफ करें, पलटपलट कर आप को देखें, सीटी बजाएं और बोलें ‘वाउ’ क्या पटाखा है, क्या खूबसूरती है, तो आप को अपना लुक चेंज करना होगा और इसे सैक्सुअली अट्रैक्टिव बनाना होगा. जी हां, आप के सैक्सी लुक से अट्रैक्ट हो सब आप को न केवल मुड़मुड़ कर देखेंगे, बल्कि देख कर दिल थाम लेंगे. आप जहां भी जाएंगी आप की पर्सनैलिटी को देख कर सब यही कह उठेंगे कि क्या लुक है, क्या चाल है, क्या ब्यूटी है. तो अपने लुक को बिंदास बनाइए और बन जाइए औफिस की जान, महफिल की शान.
कैसे पाएं सैक्सी लुक
ड्रैस सैंस हो मौडर्न
डै्रस सैंस मौडर्न होने का मतलब छोटे कपड़ों से नहीं बल्कि स्मार्ट कपड़ों से है, जो आप की पर्सनैलिटी में चारचांद लगा दें. कहा भी जाता है कि कपड़ों से कौन्फिडैंस बढ़ता है, तो फिर देर किस बात की, जब भी शौपिंग पर जाएं तब ऐसे कपड़े खरीदें जो आप के कौंप्लैक्शन और फिगर पर सूट करें.
आजकल जहां फ्रौक स्टाइल व म्यूलेट ड्रैसेज, जैगिंग के साथ शौर्ट कुरती कैरी करने का फैशन है वहीं प्लाजो विद कुरती, जींस पर शौर्ट कुरती डिमांड में हैं. ये न सिर्फ कंफर्टेबल होती हैं बल्कि आप को कूल लुक भी देती हैं.
ऐक्सैसरीज बढ़ाएं रौनक
घर में भले ही आप सिंपल रहें लेकिन जब भी बाहर जाएं हर बार खुद के लुक में थोड़ा चेंज कर लें. जैसे अगर आप ने सिंपल सूट पहना है और सोच रही हैं कि इस में मैं सैक्सी और ग्लैमरस नहीं लग सकती तो ऐसा नहीं है, बस, इस के लिए आप को देना होगा ऐक्सैसरीज का टच. जैसे कानों में हैंगिंग ईयररिंग्स, हाथ में घड़ी या फिर ब्रैसलेट. इसी तरह जींसटौप के साथ फंकी ऐक्सैसरीज काफी सूट करेंगी. लेकिन ध्यान रहे ऐक्सैसरीज का सलैक्शन ड्रैस के हिसाब से हो वरना आप की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा.