फ्लोरल प्रिंट सदाबहार फैशन है यानी इस का चलन कभी खत्म नहीं होता. समय के साथ इस फैशन की लोकप्रियता पहले से और अधिक बढ़ गई है. गरमी के मौसम में आप फ्लोरल प्रिंट वाले परिधानों के बगैर अपने वार्डरोब की कल्पना नहीं कर सकतीं. गरमी के मौसम में जब सब कुछ नीरस लगने लगता है तब आप के परिधानों पर खिलते फूल आप में नया जोश भर देते हैं और आप का मूड तरोताजा कर देते हैं.
मगर ज्यादातर महिलाओं को फ्लोरल प्रिंट के स्टाइल की थोड़ी गाइडैंस की जरूरत होती है. अकसर महिलाएं इस के साथ गलत मैचिंग वाले परिधान पहन कर इस आकर्षक पैटर्न के साथ अन्याय कर बैठती हैं, जिस से उन का लुक पूरी तरह बिगड़ जाता है. इसी संबंध में यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं:
लें बोल्ड ऐंड ब्यूटीफुल निर्णय
इतने वर्षों तक अपने वार्डरोब में मौजूद फ्लोरल डिजाइन से आप बोर हो गई हैं, तो अब वक्त आ गया है कि कुछ आकर्षक नए रंगों में कुछ नए पैटर्न शामिल कर लिए जाएं. फूलों के छोटेछोटे प्रिंटों वाले परिधानों को आकर्षक बड़े आकार वाले प्रिंटों और चटक रंगों में बदल लें, इस से आप के पुराने वार्डरोब में ताजगी लौट आएगी और आप का आकर्षक लुक सामने आएगा.
फ्लोरल शूज प्रयोग करें
जी हां, फ्लोरल शूज इन दिनों चलन में हैं और स्मार्ट महिलाओं के शू कैबिनेट में ये जरूर दिखेंगे. यदि आप ऐसे शूज प्रयोग करना पसंद करती हैं तो 3डी फ्लोरल पैटर्न भी चुन सकती हैं. फ्लोरल शूज के साथ ऐसे ही परिधान पहनें. ये अच्छे दिखेंगे. इन दिनों इस तरह के शूज मौल्स में आसानी से उपलब्ध है. इन्हें पहन कर निकलें और बोल्ड फैशन की शुरुआत करें.