मौसम कोई भी हो लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो कभी नहीं बदलतीं. हर साल कुछ नए बदलावों के साथ ये दोबारा ट्रैंड में आ ही जाती हैं, जिस का असर रीयल लाइफ से ले कर रील लाइफ तक में देखने को मिलता है. फिर चाहे वह आउटफिट की डिजाइन हो, स्टफ हो या फिर प्रिंट.

प्रिंट की बात करें तो इन दिनों एक बार फिर से फ्लोरल प्रिंट का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है. 2014 में संपन्न हुए फेमिना मिस इंडिया 14 के फैशन शो में इस प्रिंट का जलवा खूब देखने को मिला. असल में इस प्रिंट के हौट व बोल्ड होने की वजह से सैलिब्रिटीज भी इसे पहनने का मोह नहीं छोड़ पाते हैं. ऐसे में फिर भला आप क्यों पीछे रहें. आइए, जानते हैं इस बारे में फैशन डिजाइनर पूनम बजाज से कि आखिर क्या खास है फ्लोरल में :

कलर

फ्लोरल प्रिंट ही वह प्रिंट है जो हर मौसम व हर उम्र में अच्छा लगता है. बस, इस के लिए आप को कलर कौंबिनेशन को ध्यान में रखना होगा. जैसे यदि आप इसे विंटर में पहनना चाह रही हैं तो मल्टी कलर पहन सकती हैं परंतु यदि आप इसे समर में कैरी करना चाहती हैं तो इस का बेस व्हाइट, औफ व्हाइट या ब्लैक रखें. साथ ही मल्टी कलर से दूर रहें. इन दिनों व्हाइट बेस के साथ पिंक, येलो व नियोन कलर फैशन में हैं.

फ्लोरल में भी कई औप्शन

यदि आप सोच रही हैं कि फ्लोरल का मतलब सिर्फ प्रिंट से है, तो गलत सोच रही हैं. आजकल इस में कई सारे औप्शंस आ गए हैंजो ड्रैसेज को और भी ग्लैमरस व रिच लुक देते हैं. जैसे कि फ्लोरल एंब्रौयडरी, फ्लोरल मोटिफ व आर्टिफिशियल फ्लावर आदि. आजकल पार्टी वियर के लिए फ्लोरल एंब्रौयडरी व फ्लोरल मोटिफ फैशन में हैं. इतना ही नहीं आप चाहें तो थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखा कर खुद अपनी फ्लोरल ड्रैस डिजाइन कर सकती हैं, जैसे कि एक सिंपल पार्टी वियर साटन के गाउन पर सोल्डरके वन साइड साटन के रिबन से बने फ्लावर को ब्रौच की तरह लगा लें. आप की ड्रैस पार्टी में चारचांद लगा देगी.

फैंसी ड्रैसेज पर सीक्वैंस एंब्रौयडरी भी ट्राई की जा सकती है. हालांकि मौडर्न फ्लोरल भी आजकल ट्रैंड में है. इस में बेस में डिफरैंट कलर के साथ व्हाइट फ्लावर्स दिए जाते हैं.

ऐक्सैसरीज में भी ढेरों औप्शंस

फ्लोरल प्रिंट्स का जादू सिर्फ आउटफिट्स तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह प्रिंट फुटवियर से ले कर बैग्स, बैल्ट्स, हेयर ऐक्सैसरीज तक खूब देखे जा रहे हैं. हेयर ऐक्सैसरीज में जहां यह हेयर बैंड्स से ले कर क्लचर्स, हेयर पिन तक में उपलब्ध हैं वहीं फुटवियर में सैंडिल से ले कर बेलीज व हील पर भी फ्लावर वाले डिजाइन ट्रैंड में हैं.                           

ध्यान रखने योग्य बातें

फ्लोरल प्रिंट को पहनते समय एक नजर अपनी बौडी पर डालें. अगर आप की हाइट कम व बनावट मोटी है तो आप बड़े फ्लावर्स पहनने से बचें. इस की जगह छोटे फ्लावर वाले प्रिंट्स को महत्त्व दें. यदि आप की हाइट लंबी और आप पतली हैं तो फिर आप पर बड़े व सिंगल साइज वाले फ्लावर प्रिंट्स खूब अच्छे लगेंगे. ब्यूटी ऐक्सपर्ट पूजा गोयल के मुताबिक इस आउटफिट के साथ नैचुरल व सिंपल लुक ही अच्छा लगता है, क्योंकि बोल्ड व हैवी मेकअप आप की ड्रैस को फीका कर देगा. हां, यदि पार्टी है तो आप ब्राइट मेकअप कर सकती हैं लेकिन ध्यान रखें कि आप की आउटफिट भी उसी हिसाब से बोल्ड व ब्राइट होनी चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...