विंटर 2015-16 के लेटैस्ट मेकअप ट्रैंड्स अब ब्यूटी की दुनिया में छाने वाले हैं. ऐडवांस होते मेकअप ट्रैंड में आप पिछड़ न जाएं, इसलिए सौंदर्य विशेषज्ञा भारती तनेजा लेटैस्ट मेकअप ट्रैंड की जानकारी दे रही हैं:

ग्राफिक आईज: इस विंटर के मेकअप ट्रैंड में आईज की शेप ज्योमैट्रिक डिजाइन से डिफाइन की जाएगी. डबल विंग्ड, फिशटेल, बोल्ड बैटविंग व कैटी स्टाइल से आंखों के आसपास ऐब्सट्रैक्ट व अल्ट्राडिजिटल लुक क्रिएट किया जाएगा यानी जितना बिग ऐंड बोल्ड लाइनर उतनी ही ज्यादा आप ट्रैंडी और फैशनेबल.

आई मेकअप

ऐक्सैसराइज योर आईज: अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी के लिए ज्यादातर महिलाएं केवल स्टाइलिश कपड़ों और खूबसूरत मेकअप का ही नहीं, बल्कि डिफरैंट ऐंड ब्यूटीफुल ऐक्सैसरीज का भी इस्तेमाल करती हैं. अगर बात करें लेटैस्ट मेकअप ट्रैंड की तो इन दिनों आंखों पर भी ऐक्सैसरीज का इस्तेमाल कर के उन्हें डिफरैंट लुक दिया जा रहा है. पलकों पर आर्टिफिशियल ट्रिम्ड लौंग लैशेज, इनर कौर्नर पर स्वरोस्की स्टड व वाटर लाइन के नीचे स्टोन लाइन इन दिनों ट्रैंड में है.

स्ट्रौंग आईब्रोज: फेस को स्ट्रौंग फ्रेम देने के लिए थिक आईब्रोज का दौर फैशन की दुनिया में फिर लौट आया है. तो अब ब्रश व जैल से क्रिएट करें बोल्ड लुक व प्लकर को कहें बायबाय.

कमबैक औफ औरेंज: बीते वर्षों में लिप्स पर छाने वाले इस कोरल शेड को कुछ समय के लिए महिलाएं भुला बैठी थीं, पर विंटर फैशन वीक के साथ औरेंज शेड ने एक बार फिर कमबैक किया है. ऐप्रिकौट, कोरल, मैंडारिन जैसे ऐक्जौटिक शेड्स आईज पर अपना कमाल दिखाएंगे.

न्यू स्मोकी आईज: स्मोकी आईज ऐवरग्रीन हैं. न्यूड बेस व लिप्स के साथ आप इन्हें अभी भी जब चाहें कैरी कर सकती हैं, क्योंकि इस सीजन में शिमर्स इन हैं, तो ऐसे में शिमरी स्मोकी आईज भी क्रिएट की जा सकती हैं. नाइट पार्टी में थोड़ा सा शिमर और ऐड करने के लिए स्टड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...