क्या आपका कमरा इतना छोटा है कि कोई भी सामान भीड़ लगने लगती है? अगर ऐसा है तो आपको जरा सी सूझबूझ की जरुरत है, जिससे आप अपने कमरे को बड़ा लुक दे सकती हैं. तो देर किस बात की, आइए जानते हैं, आप छोटे कमरे को बड़ा लुक कैसे दे सकती हैं.
दरअसल दीवारों पर ओवरसाइज शीशा या फिर शीशे का टेबल या शेल्फ में अधिक शीशे का काम, ये सब कमरे को बड़ा लुक देने में मददगार हैं.कमरे को बड़ा लुक देने के लिए शीशे का फर्नीचर में इस्तेमाल समझदारी है.
दीवारों का रंग भी कमरे को बड़ा या छोटा लुक देने में अहम भूमिका निभाता है। हल्के रंग की दीवारों में कमरे का लुक बड़ा लगता है क्योंकि उनमें लाइट का रिफ्लेक्शन अधिक होता है. सफेद, क्रीम, बेज, हल्के गुलाबी आदि रंगों में कमरा अधिक बड़ा लगता है.
ऐसा फर्नीचर जिसमें बौक्स का अधिक इस्तेमाल हो आपके कमरे की न सिर्फ एक्स्ट्रा चीजों को भरने में मददगार है बल्कि कमरे को खाली और बड़ा लुक देने में मदद करते हैं.
लाइंटिंग पर ध्यान दें. कमरे में कई प्वाइंट्स पर लाइट बल्ब लगाएं जिससे कमरा बड़े होने का आभास होता है.
कमरों में फर्श से छत तक दीवारों पर शेल्फ का इस्तेमाल करें. छोटे बास्केट और शोकेस न सिर्फ कमरे को फैलने नहीं देते बल्कि कमरे को साफ और बड़ा दिखने में मदद करते हैं.