अक्सर ऐसा होता है कि आपने बालों में 2 दिनों से शैंपू न किया हो और बाल देखने में तैलीय लग रहे हों, कई बार बाल रूखे सूखे से लगने लगते हैं तो कई बार वे देखने में बेहद अजीब से लगने लगते है. आप चाहे जितनी कोशिश कर लें लेकिन वह जैसे दिख रहे होते हैं वैसे ही रहते हैं और उनमें कोई सुधार नहीं आता. आप केवल बस इतना ही कर सकती हैं कि टेढ़े-मेढे़ बालों को किसी तरह एक नया हेयर स्‍टाइल दे दें. आइये जानते हैं कि खराब बालों को झट से कैसे ठीक किया जाए-

इस प्रकार निपटें खराब बालों से

– कई बार बालों में किसी भी प्रकार की समस्‍या नहीं होती पर फिर भी वह बेकार लगने लगते हैं. तो इसको सही करने के लिये आप कोई अच्‍छी और आसान हेयर स्‍टाइल बना सकती हैं. जूड़ा बना कर आप बालों की परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं. भले बाल तैलीय हो गए हों या फिर रुखे, बस एक जूड़ा बना लीजिये आपका काम हो जाएगा.

– बालों का तैलीय हो जाना एक बहुत बड़ी समस्‍या बन जाती है. कहीं जाना हो तो याद आता है कि आपने बालों को दो दिन से शैंपू ही नहीं किया है. इसलिये इस समस्‍या को दूर करने के लिये जल्‍दी ही बालों को शैंपू करें और तेल हटाएं.

– कभी कभी बाल धोने के बाद उन्‍हें मैनेज करना बहुत मुश्‍किल हो जाता है. ऐसा केवल इसलिये होता है क्‍योंकि आपने बालों को शैंपू करने से पहले उन पर तेल नहीं लगाया था. अब बाल को सही करने के लिये आप हेयर जैल का प्रयोग कर सकती हैं लेकिन रोज-रोज बालों पर जैल लगाने की आदत से बचें.

– अगर बाल कोई लट सही नहीं हो रही हो तो हेयर पिन लगा कर उसे दबा दें. इस लुक से आप की लट दब जाएगी और बाकी के बाल खुले दिखेगे जो कि कूल लुक देगी.

–  दूसरा विकल्प है हेयर बैंड, अगर आपने अपने बाल धुले हैं और उन्‍हें मैनेज करना बहुत मुश्किल हो रहा है. तो हेयर बैंड से अच्‍छा दूसरा और कोई विकल्प नहीं है.

– जिस दिन बाल अनमैनेजब हों,उस दिन चोटी या फिर पोनीटेल तो कभी नहीं बांधनी चाहिये. इससे वह इधर-उथर भागेगी और उसका अपना ही अलग स्‍टाइल दिखेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...