भाई - बहनों के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षा बंधन का सभी को इंतजार रहता है. इस दिन सभी बहने अपने भाई को स्पेशल फील कराती हैं. तो वहीं कुछ बहनें अपने भाई के लिए उनके पसंद की मिठाई बनाती हैं. अगर आप भी करना चाहती हैं अपने भाई को स्पेशल फील तो बनाएं इस आसान विधि से बूंदी  के लड्डू.

सामग्री :

- बेसन 250 ग्राम
- सूजी 50 ग्राम
- चीनी 400 ग्राम
- छोटी इलायची 3-4
- बूंदी बनाने वाले सांचा या छन्नी/झारा
- पानी 2 लीटर
- एक लीटर तेल
- एक कड़ाही
- खाने वाला पीला कलर
- खाने वाला हरा कलर
- खाने वाला संतरा कलर
- आटा चालने वाली चलनी

 विधि : 

- एक बड़े कटोरे या बर्तन में बेसन और सूजी डालकर अच्छी तरह मिला लें. - इसके बाद इसमें धीरे-धीरे पानी डालते हुए मिलाते जाएं. एक बार में ही पूरा पानी डालें नहीं तो बूंदी का घोल पतला हो जाएगा.
- बेसन भी मीडियम साइज में पिसा हुआ लें. इसमें सूजी मिलान से बूंदी अच्छी तरह से चाशनी सोख लेगी. लड्डू भी शानदार बनेंगे.
- घोल में पानी डालते जाएं और इसे अच्छी तरह से मिक्स करते हुए घोल पतला घोल बनाएं. यह इतना पतला होना चाहिए कि छन्नी से आसानी से झड़ जाए.
- घोल तैयार करने के बाद इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें.
- कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम होने के लिए रख दें.
- तय समय बाद तीन अलग-अलग हिस्से में बूंदी बांट लें.
- पहले कटोरे में ज्यादा घोल रखें. इसमें दो चुटकी पीला कलर डालकर अच्छी तरह मिक्सकर घोल तैयार कर लें.
- फिर दूसरी कटोरी में एक चुटकी हरा कलर डालर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...