अक्सर पिंपल से बचने के लिए आप कई सारे उपाय करते होंगे. आप महंगे से महंगे क्रीम का इस्तेमाल करते होंगे पर फिर भी आपको पिंपल से छुटकारा नहीं मिलता होगा. पर क्या आपने कभी पिंपल से छुटकारा पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया हैं? जी हां, नींबू स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. तो आईए आपको बताते हैं, पींपल से छूटकारा पाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कैसे करें.

नींबू और दही

नींबू और दही दोनों ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं. इन दोनों को मिलाकर अगर मुंहासों के लिए इस्तेमाल करेंगे तो यह काफी फायदेमंद साबित होगा. एक कटोरी में थोड़ा सा दही लें और उसमें नींबू का रस मिला लें. इस पेस्ट को मुहांसों पर लगाएं. इसे कुछ देर सूखने दें और फिर चेहरा धो लें. हर रोज इसका इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- ऐसे चुनें अपनी स्किन के लिए स्क्रबर

नींबू का रस

नींबू का रस मुंहासे ठीक करने में काफी फायदेमंद साबित होगा. एक कटोरी में नींबू का रस ले लें. कौटन बौल की मदद से रस को पिंपल पर लगाएं और इसे सूखने दें. सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. दिन में दो बार ऐसा करना ठीक रहेगा.

नींबू और बेसन

बेसन को उबटन के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. यह स्किन को पोषण देने के साथ ही एक्स्ट्रा औयल हटाने में मदद करता है. मुहांसों के इलाज में भी यह काफी फायदेमंद है. एक कटोरी में आवश्यकतानुसार बेसन लें और एक ताजे नींबू का रस निचोड़ लें. इस पेस्ट को पिंपल पर लगाएं और सूखने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...