फिल्मों में नाजुक बदन की ज्यादातर हीरोइनों को खतरनाक स्टंट करने से डर लगता है, पर आंचल सोनी ने इस सोच को बदल दिया है. वे केवल फिल्मों में ही नहीं, बल्कि अपने डांस शो में भी खतरनाक स्टंट करने से पीछे नहीं हटती हैं. अपने डांस शो के दौरान वे ट्यूबलाइट तोड़ती हैं, लोहे की छड़ को मोड़ती हैं और आग से खेलने वाले स्टंट करती नजर आती हैं. साल 2017 आंचल सोनी के कैरियर के लिहाज से बहुत खास है. वे हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही हैं. साथ ही, वे अपना खुद का होम प्रोडक्शन चलाती हैं. उन के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘बाप रे बाप’ बड़े परदे पर आने वाली है. हिंदी फिल्में ‘गुलाबो’, ‘पिंजरा’, ‘शपथ’ और ‘खान इज बैक’ तैयार हो रही हैं. भोजपुरी फिल्मों में ‘हम साथी जनमजनम के’ के अलावा
COMMENT