रेशमी जुल्फों पर कभी गुमान करते नहीं थकता था. मगर अब बादलों के बीच चांद ने कुछ यों दस्तक दी कि बाल कम होते जा रहे है और चांद पूरनमासी की तरह बढ़ता जा रहा है. भले ही तेल, आसन से ले कर दवादारू के सारे नुसखे फेल हो गए हों पर कमबख्त मजाल है कि हम हार मान जाएं. कुछ साल पहले की बात है, ज्यादा नहीं तो 5 साल जरूर हुए होंगे, उस समय मेरे सिर पर बहुत ही खूबसूरत बाल हुआ करते थे. एकदम कालेकाले, घने, मजबूत, रेशम जैसे मुलायम, चमकीले, झबरीले, बहुत ही शानदार. मैं अपने बालों में गजमोती पिरोया करता था. लोग कहते, ‘अरे, इस के बाल तो एकदम शाहरुख खान जैसे हैं.’

लोगों के कहतेकहते मैं सचमुच अपनेआप को शाहरुख खान समझने लगा और मेरे आदर्श शाहरुख खान हो गए. उस समय की फोटो जब भी मैं देखता हूं तो मेरा दिल बागबाग हो जाता है. मैं इतराने लगता हूं. अपने दोस्तों को बता कर अपने मुंह मियां मिट्ठू बनता हूं यानी अपनी बालों की तारीफ खुद करता हूं. लेकिन वह जमाना कुछ और था, घर में खानेपीने की कुछ कमी न थी. दूधदही तो हम लोग खाते नहीं, नहाते थे. लेकिन आजकल तो सबकुछ नकली मिलता है. खानेपीने की चीजों में मिलावट, दूध के नाम पर यूरिया वाला दूध, जैसे कुछ भी इन दिनों असली नहीं है. इसलिए इस समय अच्छे शरीर तथा अच्छे शरीर में अच्छे बालों की कल्पना भी नहीं कर सकते.

एक दिन की बात है, मैं बाथरूम में नहा रहा था. बालों में शैंपू किया तथा शरीर में साबुन लगाया. जब अच्छी तरह नहा कर तौलिये से अपने बालों को सुखाने लगा, उसी दौरान मेरी नजर तौलिये पर गई. मैं तौलिये को देख कर दंग रह गया. मेरे तौलिये में असंख्य टूटे हुए बाल थे. मैं उसी दिन समझ गया कि मेरा आने वाला भविष्य अंधकारमय है. मैं ने तुरंत आईने में देखा, मेरे सिर पर ‘दूज का चांद काले बादलों के बीच’ झांक रहा था. उसी दिन मैं ने अपने खास मित्र की सलाह ली. वे बोले, ‘‘अपने बालों में तेल क्यों नहीं लगाते? जैसे शरीर के लिए विभिन्न तरह के भोजन की जरूरत होती है उसी तरह बालों के लिए तेल भी आवश्यक है.’’ मैं बाजार से बहुत सारे तेल ले कर आया, जैसे शुद्ध सरसों का तेल, बादाम तेल, नारियल तेल, आंवला तेल, औलिव औयल और अरंडी तेल. मित्र के निर्देशानुसार तेल लगाना शुरू किया. यह बात भूल कर कि लोग मुझे चिपकू कहेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...