आज के युग में जितनी ज्यादा सुविधाएं है उतनी ही ज्यादा  बीमारियां भी हमें  घेरे हुए हैं चाहे वो पुरुषो में हो या महिलाओं में. लेकिन हम आज बात कर रहे है महिलाओं मे होने वाली कुछ ऐसी बीमारियों की जो उनकी मौत का कारण तक बन रही हैं.

ह्रदय रोग

ह्रदय रोग पुरुषो की ही मौत की वजह नहीं बना हुआ है बल्कि महिलाओं की मौत का कारण भी बना  हुआ  है. हमारे विशेषज्ञ डा. पवन बताते है  महिलाओं में ३० की उम्र क बाद दिल की  बीमारी का खतरा अधिक बढ़ जाता है साथ ही बहुत सी  ऐसी तकलीफ जैसे सीढ़ियाँ चढ़ने मे असमर्थ होना, सांस लेने मे  तकलीफ होना, दिल की बीमारी इनकी सभी छमताओं को नष्ट कर  देती है.

लक्षण- सीने मे दर्द ,या कभी कभी बिना दर्द के  ही हार्ट अटक की गुंजाईश रहती है, उलटी, पसीना आना, जी मिचलाना, गर्दन मे दर्द, कमर मे दर्द होना, पेट में दर्द होना.

सावधानियां 

नामक और चीनी का सेवन कम करे, व्यायाम अवश्य करे, स्ट्रैस  न ले.

रेगुलर चकअप कराये.

स्तन कैंसर: यह एक ऐसी बीमारी है जो दिन प्रतिदिन एक गंभीर रूप लेती जा रही है  स्तन कोशिकाओं में होने वाली अनियंत्रित वृद्धि, स्तन कैंसर का मुख्य कारण है. कोशिकाओं में होने वाली लगातार वृद्धि एकत्र होकर गांठ का रूप ले लेती है, जिसे कैंसर ट्यूमर कहते हैं.

हमारे यहां आज भी लोग कैंसर से डरते हैं लेकिन पश्चिम देशों मे इसका इलाज  बहुत ही आराम से किया जा रहा है ,हमारे यहां लोगों में जानकारी और जागरूकता का आभाव है .

लक्षण 

स्तन के आकार में बदलाव महसूस होना, स्तन या बाह के नीचे की ओर टटोलने पर गांठ महसूस होना, स्तन को दबाने पर दर्द होना, कोई तरल या चिपचिपा पदार्थ स्त्रावित होता, निप्पल के अग्रभाग का मुड़ना एवं रंग लाल होना, स्तनों में सूजन आ जाना.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...