आंखों की सुदंरता के लिये जरूरी यह होता है कि उसके आसपास की त्वचा भी सुदंर हो. आंखांे के आसपास की सुदंर त्वचा से आंखों की सुदंरता बढ जाती है. आंखों में होने वाली कुछ बीमारियों से आंखों के आसपास की त्वचा खराब हो जाती है. इसलिये जरूरत इस बात की है कि इन बीमारियो से बचाव करके आंखो को सुंदर बनाया जाय. आंखों के आसपास की त्वचा को खराब करने के लिये होने वाली बीमारियां किसी भी उम्र में हो सकती है. इनमें आदमी, औरते और बच्चे सभी शामिल है. आंखों के आसपास की त्वचा कई बीमारियों से खराब होती है. इन बीमारियों में बरौनी में होने वाली रूसी, बिलनी ;पलको पर गांठ बननाद्ध, आंख आना ;कंजक्टिवाइटिसद्ध, आंखों का रूखापन, डार्क सरकल ;आंखों के चारो तरपफ काला घेराद्ध, भवों और पलको के बीच चकत्ते नुमा हल्के उभार प्रमुख है. आंखो के वि}ोषज्ञ डाक्टर सौरभ चन्द्रा के साथ इस मुददे पर खास बातचीत हुई.

डार्क सरकल- आंखो के नीचे काले घेरे

आंखों के आसपास की त्वचा को खराब करने वाली सबसे बडी बीमारी को डार्क सरकल कहा जाता है. इस बीमारी में आंखो के चारो तरपफ काले रंग का घेरा बन जाता है. यह आंखो के आसपास की त्वचा के खराब होने से होता है. यह आंखों की सुदंरता को सबसे ज्यादा खराब करता है. यह कालापन नींद की कमी, मानसिक तनाव, शारीरिक थकान, भोजन में विटामिन और दूसरे तत्वो की कमी से हो जाता है. इसको दूर करने के लिये जीवन को नियमित करे. भरपूर नींद ले. तनाव को कम करे. भोजन में पफल हरी सब्जी का प्रयोग खूब करे. सापफ पानी का सेवन भी खूब करे. खीरे को काट कर आंखों के उफपर रखने से डार्क सरकल हटाने में मदद मिलती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...