जो आंखें कभी सैक्सुअल डिजायर का सब से मजबूत माध्यम हुआ करती थीं अब उस की जगह फिट और टोंड बौडी ने ले ली है. चुस्त बौडी और वैल टोंड फिगर से युवतियों में सैक्स अपील बढ़ती है. युवतियों में बौडीबिल्डिंग व फिजिकल फिटनैस का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ा है. युवतियां फिटनैस के लिए अब सिर्फ जिम ही नहीं जातीं या हलकीफुलकी स्ट्रैचिंग तक ही सीमित नहीं रहतीं, बल्कि उन्होंने बौडी बिल्डिंग के एक नए ट्रैंड की शुरुआत भी की है ताकि वे सैक्सी दिखें.

बौलीवुड और हौलीवुड की अभिनेत्रियों के बीच बढ़ते बौडीबिल्डिंग के क्रेज ने इसे आम युवतियों में खासा लोकप्रिय बना दिया है. हैरानी की बात यह है कि वे सैक्सी फिगर के लिए बेफिक्री से पैसे उड़ा रही हैं और जिम में जम कर घंटों पसीने बहाने से गुरेज नहीं कर रही हैं. टोंड और वैलशेप बौडी पाने के लिए वे तमाम ऐसे नुसखे आजमा रही हैं जो कभी उन की पहुंच से बाहर थे और जिन पर युवकों का एकछत्र राज था. ‘‘आज की युवतियां काफी सक्षम हैं, जुझारू हैं और आर्थिक रूप से सशक्त भी, तो क्यों न वे मनचाही फिगर पाने के लिए पैसे खर्चें,’’ यह कहना है विभा का जो एक वर्किंगवूमन होने के बाद भी रैगुलर जिम जाती  हैं. उन से यह पूछने पर कि आखिर ऐसा क्या है जिस के लिए उन्होंने जिम जाने की चाहत को आज भी बनाए रखा है, तो वे कहती हैं कि अकसर जब वे युवकों को अपने मसल्स शो करते देखती हैं तो उन के मन में युवकों के इस एकछत्र राज को तोड़ने की इच्छा जगती है. इसी तरह फीमेल बौडीबिल्डिंग प्रतियोगिता जीतने वाली 45 वर्षीय वीणा को देख कर बिलकुल नहीं लगता कि वे उम्र के इस पड़ाव को भी पछाड़ सकती हैं. उन की बौडीबिल्डिंग की चाहत ने उन्हें अपने सर्किल में खासा लोकप्रिय बना दिया है. वे कहती हैं, ‘‘शुरू में जब मैं ने जिम जाने का निर्णय लिया तो घर वालों ने ज्यादा आपत्ति नहीं जताई पर जब मेरा यह शौक धीरेधीरे बौडीबिल्डिंग पैशन में बदलने लगा तो इस पर घर वालों ने एतराज जताया, लेकिन तमाम विरोधों के बाद भी मैं ने अपना यह पैशन जारी रखा और आज युवापीढ़ी मुझ से बौडीबिल्डिंग से जुड़े टिप्स लेने आती है. सोच कर अच्छा लगता है कि वक्त अब बदल चुका है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...