जानवरों की तरह इंसानों के सिर पर भी सींग निकलने लगें तो बात हैरान करने वाली है. इसलिए जो युवा सिर को ज्यादा झुका कर मोबाइल यूज कर रहे हैं, वे सचेत हो जाएं. आप ने जानवरों के सिर पर तो सींग देखासुना होगा, लेकिन क्या इंसानों के सिर पर भी सींग उग सकते हैं, कभी सोचा है आप ने? हां, यह सच है कि अब इंसानों के सिर पर भी सींग उगने लगे हैं और यह सब हो रहा है ज्यादा मोबाइल के इस्तेमाल से.
आज मोबाइल हमारी जरूरत ही नहीं, जिंदगी बन गया है. इस के बिना हम कुछ मिनट भी नहीं रह सकते. एक आप और हम ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया मोबाइल में समा गई है. और ऐसा हो भी क्यों न. घर बैठे ही मोबाइल की मदद से हम कई काम आसानी से कर सकते हैं, जैसे राशन का सामान मंगवाना, होटल से खाना और्डर करना, प्लेन, टे्रन के टिकट बुक करवाना, यह सब हम चुटकियों में घर बैठे कर सकते हैं और सब से बड़ी बात यह है कि दूर रह रहे अपने दोस्तों-रिश्तेदारों का हाल हम पल में जान सकते हैं. तो है न यह कमाल की चीज. लेकिन अति हर चीज की बुरी होती है, यह बात भी सच है.
ये भी पढ़ें- पीरियड्स का न आना ओवरी कैंसर का संकेत तो नहीं
हाल ही में हुई एक रिसर्च से पता चला कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले युवाओं के सिर में सींग निकल रहे हैं. सिर के स्कैन में इस बात की पुष्टि भी हो गई. यानी मोबाइल अब कंकाल स्तर का बदलाव कर रहा है. यह नई रिसर्च जैव यांत्रिक पर की गई है जिस में यह सामने आया है कि जो युवा सिर को ज्यादा झुका कर मोबाइल यूज कर रहे हैं उन की खोपड़ी में सींग विकसित हो रहे हैं. इस रिसर्च में 18 से 30 साल के ऐसे युवाओं को शामिल किया गया जो मोबाइल पर कई घंटे बिताते हैं.
आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित सनशाइन कोस्ट यूनिवर्सिटी में हुई इस रिसर्च में इसे विस्तृत तरीके से सम झाया गया है. कहा गया है कि रीढ़ ही हड्डी से शरीर का वजन शिफ्ट हो कर सिर के पीछे की मांसपेशियों तक जाता है. इस से कनैक्ंिटग टैंडन और लिंगामैंट्स में हड्डी विकसित होती है. इसी का रिजल्ट है कि युवाओं में हुक या सींग की तरह हड्डियां बढ़ रही हैं जो गरदन के ठीक ऊपर की तरफ खोपड़ी से बाहर निकली हुई हैं.
वाशिंगटन टाइम्स की न्यूज रिपोर्ट में उस चित्र को भी दिखाया गया है जिसमें खोपड़ी के निचले हिस्से में यह कांटेदार सींगनुमा हड्डी दिख रही है. डाक्टरों का कहना है कि इंसान की खोपड़ी का वजन करीब साढ़े 4 किलो होता है. डाक्टरों ने रिसर्च में पाया कि मोबाइल चलाते वक्त लोग अपने सिर को आगेपीछे की तरफ हिलाया करते हैं. ऐसे में गरदन के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आने लगता है.
ये भी पढ़ें- खूबसूरती पर धब्बा हैं पीले दांत, इन 5 टिप्स से लाएं सफेद मुस्कान
यही वजह है कि कुछ दिनों बाद हड्डियां बाहर की तरफ निकल जाती हैं. सिर पर ज्यादा दबाव पड़ने के चलते सींग जैसी दिखने वाली हड्डियां निकल रही हैं. महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा प्रभावित शोधकर्ताओं का पहला पेपर जनरल औफ एनेटौमी में साल 2016 में प्रकाशित हुआ था. इस पेपर में 18 से 30 साल वाले 216 लोगों के एक्सरे को शामिल किया गया था.
रिसर्च में कहा गया कि 41 फीसदी युवा वयस्कों के सिर की हड्डी में वृद्धि देखी जा सकती है. यह पहले के अनुमान में ज्यादा थी और साथ ही पुरुष इस से ज्यादा प्रभावित थे.
इसी कड़ी में आगे पढ़िए मोबाइल के अलावा अन्य डिवाइसों से भी हैं खतरा…