यह इन्फेक्शन बेहद आम है. यह पुरुषों और महिलाओं दोनों को हो सकता है लेकिन महिलाओं को इस समस्या से ज्यादा परेशान होना पड़ता है .गंदे शौचालयों या शौचालयों की कमी जैसे कारणों के साथ भारत में लगभग 50 फीसदी महिलाएं यूटीआई से पीड़ित हैं. नौकरी पेशे वाली महिलाओं में हर दूसरी महिला इस रोग की गिरफ्त में  है. यह रोग हालांकि बहुत खतरनाक नहीं है लेकिन अगर समय रहते ध्यान न  दिया जाए तो यह किडनी तक को प्रभावित कर सकता है. कुछ सावधानियां बरतकर यूटीआई से बचा जा सकता है.

 यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन(UTI ) है क्या

यूटीआई आपके ब्लैडर, किडनी और इनकी जोड़ने वाले ट्यूब्स में जर्म्स का इन्फेक्शन हो होता है. अगर आपको ब्लैडर इन्फेक्शन है जो कि बहुत कौमन है तो आपको दर्द, पेशाब के वक्त जलन, बार-बार टौयलट आना, पेट के निचले हिस्से में दर्द और पेशाब से बदबू जैसे समस्याएं हो सकती हैं. ब्लैडर इन्फेक्शन का अगर ठीक से इलाज न हो तो यह किडनी तक पहुंच जाता है.15 से 40 की उम्र के बीच के लोगों में  यह समस्या अधिक पायी जाती है.

ये भी पढ़ें- बिना सर्जरी के भी ठीक हो सकते हैं घुटने

लक्षण

  • UTI संक्रमण, ऊपरी यूरिनरी ट्रैक्ट का संक्रमण, (किडनी और यूरेटर), निचला यूरेनरी ट्रैक्ट संक्रमण (किडनी और मूत्रमार्ग) या दोनों हो सकते हैं .-
  • निचला यूरेनरी ट्रैक्ट संक्रमण मे इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
  • अगर आपको UTI हो तो आप मूत्रत्याग करते समय जलन अनुभव करेंगे.
  • आपको पेट के निचले हिस्से में दर्द भी अनुभव हो सकता है .
  • बार बार पेशाब आना.
  • पेशाब से बदबू आना.
  • ऊपरी यूरिनरी ट्रैक्ट का संक्रमण
  • आप हाई टेम्परेचर  अनुभव कर सकते हैं .
  • मितली और अनियंत्रित कपकपी भी हो सकती है .
  • उल्टियां और दस्त  का होना .

कारण

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...