जंक फूड और फास्ट फूड के इस दौर में मोटापा और वजन का बढ़ना लोगों की आम समस्या बन गई है. इसके लिए लोग एक्सरसाइज से लिए डाइटिंग करते हैं. डाइटिंग के चक्कर में लोग जरूरी सब्जियों और फलों को अपनी डाइट से दूर रखते हैं. फलों को लेकर लोगों का मानना है कि उसमें शुगर की मात्रा अधिक होती है जो शरीर में कार्बोहाइड्रेट काउंट बढ़ाता है, जिसके कारण वजन बढ़ता है. पर इस चक्कर में लोग भूल जाते हैं कि फल ना खाकर वे कितने पोषक तत्वों के लाभ से खुद को दूर कर दे रहे हैं. आपको बता दें कि फल फाइबर रिच होने के साथ साथ कई विटामिन्स से भरपूर होते हैं.
इस खबर में हम आपको उन फलों के बारे में बताएंगे जिन्हें उचित मात्रा में खाने से वजन को घटाने में काफी मदद मिलती है.
स्ट्रौबेरी
वजन घटाने वाले जरूरी फलों में स्ट्रौबेरी को सबसे अच्छे फलों में गिना जाता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट बेहद कम मात्रा में होता है. इसके अलावा एंटीऔक्सिडेंट की मात्रा भी प्रचूर होती है. जानकारों की माने तो 100 ग्राम स्ट्रौबेरी में केवल 8 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होती है.
ब्लैकबेरी
बिना किसी चीज से मिला कर खाने से ब्लैकबेरी बेहद फायदेमंद होता है. इसके 100 ग्राम में 10 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होती है. यानि कि लो कार्बोहाइड्रेट डाइट में इसे शामिल किया जा सकता है.
खरबूज
इस फल में भी कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक नहीं होती है. इसलिए वजन कम करने के लिहाज से ये बेहद प्रभावशाली होता है. 100 ग्राम खरबूज में 8 ग्राम कार्बोहाइड्रेट मौजूद होती है.
तरबूज
वजन घटाने के लिए तरबूज एक महत्वपूर्ण फल है. इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है. 100 ग्राम तरबूज में 8 ग्राम ही कार्बोहाइड्रेट होती है.