Mushroom Health Benefits : वैसे तो बाजार में हर मौसम में मशरूम मिलता है, लेकिन सर्दियों में इसे खाना शरीर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. मशरूम में विटामिन, मिनरल्स और सभी जरूरी अंतिओक्सीडेंट्स की उच्च मात्रा होती है. जो प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत बनाता है. साथ ही कई बीमारियों के होने के खतरे को भी कम हो सकता है. इसी वजह से ज्यादातार लोग विंटर में मशरूम को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं. आइए जानते हैं, पोषक तत्वों से भरपूर मशरूम (Mushroom Health Benefits) खाने के फायदों के बारे में.

हृदय को रखता है स्वस्थ

आपको बता दें कि मशरूम में प्रोटीन, विटामिन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, टामिन बी-कॉम्प्लेक्स सेलेनियम और डाइटरी फाइबर की उच्च मात्रा होती है. इसके अलावा इसमें अंतिओक्सीडेंट गुणों की भी कमी नहीं होती हैं. इसलिए जो लोग सर्दियों में मशरूम का सेवन करते हैं, उनका शरीर रैडिकल्स के प्रभाव से मुक्त रहता है. साथ ही उन्हें हृदय रोग होने की संभावनाएं भी कम हो जाती है. इसके अलावा मशरूम में मौजूद सेलेनियम नामक अंटिओक्सीडेंट स्ट्रोक और अन्य अस्थायी बीमारियों से शरीर को बचाता है.

प्रतिरोधक प्रणाली होती है मजबूत

मशरूम (Mushroom Health Benefits) के नियमित सेवन से शरीर की प्रतिरोधक प्रणाली व इम्यूनिटी मजबूत होती है, जिससे बाहरी संक्रमण होने का खतरा कम होता है. साथ ही शरीर को विभिन्न बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है.

वजन रहता है नियंत्रण में

मशरूम में फाइबर की उच्च मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है. इससे लंबे समय तक पेट भरा-भरा रहता है और भूख नहीं लगती है, जिससे वजन को नियत्रंण करने में मदद मिलती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...