बदलते जमाने के साथ पुरुषों में भी तेजी से सजनेसंवरने की चाह बढ़ रही है. वे तेजी से प्लास्टिक सर्जरी की तरफ रुख कर रहे हैं. पहले यह चलन जहां विदेशों में और सेलिब्रिटीज के बीच था, वहीं अब आम व्यक्ति इस से अछूता नहीं है. भारतीय युवकों को भी अब अपने शरीर के बेडौल हिस्से नागवार गुजरने लगे हैं. आज के पुरुष अधिक आमदनी अर्जित कर रहे हैं और वे सिर्फ घर की जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं हैं. अब वे अपनी कमाई का काफी हिस्सा खुद पर खर्च कर रहे हैं.
भारतीय कौस्मैटिक उद्योग की नई रिपोर्ट इंडियन कौस्मैटिक सैक्टर एनालिसिस की मानें तो पुरुषों में संजनेसंवरने की चाह को देखते हुए पुरुष कौस्मैटिक का बाजार 20 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है. पिछले कुछ वर्षों में पुरुषों के कौस्मैटिक उत्पाद काफी लोकप्रिय हुए हैं. कौस्मैटिक सर्जनों का कहना है कि पुरुष अपने उभरे हुए सीने को सुगठित आकार देने के लिए सर्जरी यानी गाइनेकोमेस्टिया कराने के लिए अधिक संख्या में आते हैं. साथ ही नाक को मनचाहा आकार देने के लिए युवा नोज जौब और रानोप्लास्टी भी करवाते हैं.
ये भी पढ़ें- Driver’s Foot: कही आप भी तो नहीं ‘ड्राइवर्स फुट’ बीमारी का शिकार, ऐसे बचें
युवा दिखने के लिए पुरुषों में आइलिड सर्जरी भी लोकप्रिय उपचार है. इस में उन की ऊपरी और निचली पलक से वसा, मांसपेशी व ढीली त्वचा निकाली जाती है जिस की वजह से वे युवा दिखते हैं. चेहरे की ?ार्रियों, सिकुड़न, ढीलापन, चेचक, कीलमुहांसे या उन के दाग, सफेद दाग, चेहरे पर कटे या जले के दाग और आंखों के नीचे पड़े गहरे काले धब्बे को दूर करने, पेट की चरबी को हटाने, बाल प्रत्यारोपण से गंजापन दूर कराने, कृत्रिम मसल्स आदि के लिए कौस्मैटिक सर्जरी का सहारा ले रहे हैं.