आधुनिकता के इस दौर में भी शर्म के चलते और जागरूकता की कमी की वजह से महिलाओं द्वारा ब्रैस्ट कैंसर की बीमारी छिपाना उन के लिए जानलेवा साबित हो रही है. बै्रस्ट कैंसर न बने जानलेवा, इस के लिए किन खास बातों का रखें ध्यान, पढि़ए इस लेख में.
 
स्तन कैंसर एक जानलेवा बीमारी तो है लेकिन इस के बारे में अफवाह और गलत बातें ज्यादा फैली हुई हैं. लाज और शर्म की वजह से महिलाएं इस बीमारी को छिपाए रहती हैं, जो उन के लिए जानलेवा बन जाती है. हैल्थ को ले कर जागरूकता की कमी की वजह से महिलाएं ब्रैस्ट कैंसर समेत कई तरह की बीमारियों के जाल में फंसती रही हैं. जानकारी की कमी की वजह से ही ब्रैस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. विश्व में लंग्स कैंसर के बाद ब्रैस्ट कैंसर ही दूसरा सब से आम कैंसर बन चुका है. हर 22 में से 1 महिला को स्तन कैंसर होने की आशंका होती है.
विकसित देशों की तुलना में भारत में जागरूकता की काफी कमी है. ब्रैस्ट कैंसर समेत बाकी कैंसरों के इलाज की तकनीक तो काफी तेजी से विकसित हो रही है लेकिन अगर समय रहते इस का इलाज शुरू नहीं किया गया तो मरीज की जान बचाना मुमकिन नहीं हो पाता है. ब्रैस्ट कैंसर की शिकार 60 फीसदी महिलाएं कैंसर की आखिरी स्टेज में जांच कराने के लिए डाक्टर के पास पहुंचती हैं, जिस से उन का इलाज नहीं हो पाता है. कैंसर का दर्द आखिरी स्टेज में ही होता है, इसलिए शरीर में होने वाले किसी भी बदलाव या गांठ की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है.
पटना के महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक और ब्रैस्ट कैंसर फाउंडेशन (इंडिया) के राष्ट्रीय सचिव डा. जितेंद्र सिंह कहते हैं कि बे्रस्ट में होने वाली हर गांठ या गिल्टी कैंसर नहीं होती है. ब्रैस्ट में होने वाली किसी भी तरह की सूजन या गिल्टी को ज्यादातर महिलाएं कैंसर समझ लेती हैं और मानसिक तनाव में घिर जाती हैं. हर गिल्टी की जांच जरूर करा लेनी चाहिए. गिल्टी को औपरेशन के जरिए निकाला जा सकता है. कैंसर से बचने की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन इस के प्रति सचेत रह कर इस के खतरे को कम किया जा सकता है.
 
जागरूक होने की जरूरत
पिछले दिनों पटना में ब्रैस्ट कैंसर पर आयोजित सेमिनार में देश और विदेश के 150 कैंसर स्पैशलिस्ट जुटे. सभी की यही राय थी कि कैंसर के 80 फीसदी मामले देर से इलाज के लिए पहुंचते हैं. यदि शुरुआती स्टेज में इस का पता चल जाए और सही इलाज शुरू कर दिया जाए तो इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है. ब्रैस्ट कैंसर ऐसा रोग है जिसे ठीक किया जा सकता है, इस के लिए बडे़ पैमाने पर जागरूकता मुहिम चलाने की दरकार है.
कैंसर स्पैशलिस्ट डा. मनीषा सिंह बताती हैं कि ब्रैस्ट कैंसर को ले कर महिलाओं को खुद ही सचेत रहना होगा. ज्यादातर औरतें लाजशर्म की वजह से स्तन में पनपी गांठ को छिपाए रहती हैं. अपने पति को भी नहीं बताती हैं. अनपढ़ ही नहीं पढ़ीलिखी महिलाएं भी इसे छिपाती हैं. स्तन कैंसर का शुरुआती स्टेज में पता चलना बहुत जरूरी है, तभी मरीज की जान बचाई जा सकती है. 
पिछले 15 सालों में दुनियाभर में स्तन कैंसर के मामले में तेजी से इजाफा हुआ है. शहरी महिलाएं इस की चपेट में ज्यादा आ रही हैं. शहरी महिलाओं में ज्यादा उम्र में विवाह, देर से बच्चे पैदा होने, कम बच्चे होने, बच्चे को स्तनपान नहीं कराना, मोटापा, जंकफूड खाना, शराब और तंबाकू लेना, फलों का कम सेवन, हार्मोनल ट्रीटमैंट लेना, हायर सोशियो स्टेटस आदि बै्रस्ट कैंसर की बड़ी वजहें हैं. डाक्टरों की राय है कि हर महीने पीरियड के 15 दिनों के बाद अपने बै्रस्ट की जांच कर लेनी चाहिए, यदि उस में कोई बदलाव, गांठ या कहीं दर्द आदि हो या किसी भी तरह का शक हो तो तुरंत डाक्टर से सलाह लेनी जरूरी है. महिलाओं को बै्रस्ट हाइजीन पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है.
 
समयसमय पर जांच जरूरी
बहरहाल, यह बात सभी को मालूम होनी चाहिए कि कैंसर जैनेटिक होता है. अगर परिवार में किसी को कैंसर हुआ हो तो दूसरे सदस्यों को सतर्क रहना चाहिए और समयसमय पर इस की जांच कराते रहना चाहिए. कैंसर के इलाज में 7 लाख रुपए से भी ज्यादा का खर्च आता है. इस खर्च को काफी कम करने की जरूरत है. इसलिए कैंसर के प्रति सचेत रह कर इस जानलेवा बीमारी और इस के इलाज के खर्च से बचा जा सकता है. -प्रतिनिधि द्य

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...