खूबसूरत और आकर्षक दिखना हर महिला की चाहत होती है. ऐसे  में मेकअप की जानकारी और थोड़ी सी सावधानी आप को भीड़ में दिखा सकती है सब से खूबसूरत. आइए, जानें मेकअप के कुछ खास टिप्स.

1.  मेकअप की शुरुआत क्लींजिंग से करें. उस के बाद मुहांसों व दागधब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं, कंसीलर के बाद बेस लगाएं. अगर त्वचा रूखी है तो लिक्विड कंसीलर लगाएं.

2.  बेस का चयन त्वचा की रंगत के अनुसार करें. बेस का प्रयोग चेहरे व गले के साथसाथ कान व गरदन पर भी करें.

3.  आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए सब से पहले आईशैडो लगाएं. उस के बाद आईलाइनर से पतली लाइन खींचें. फिर आईशैडो के साथ ब्लैंड कर दें. लोअर आईलैशेज पर आई पैंसिल से हलकी रेखा जरूर खींचें. आंखों का मेकअप करते समय मसकारा सब से बाद में लगाएं. आईलैशेज पर मसकारा ऊपरनीचे दोनों तरफ लगाएं.

4.  होंठों को खूबसूरत दिखाने के लिए पहले लिपपैंसिल से आउटलाइन बनाएं. फिर ब्रश द्वारा लिपस्टिक से होंठों को फिल करें. होंठों को शाइनी लुक देने के लिए उन पर लिप ग्लौस लगाएं.

5.  गालों को उभार देने के लिए ब्लशर का प्रयोग करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...