भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट की मैच की एक खास बात यह है कि ऐसा पहली बार है, जब कोई टेस्ट मुंबई में खेला जा रहा है और टीम इंडिया में मुंबई का ही कोई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं है.

मुंबई से ही शुरू हुए थे टेस्ट मैच

आपको बता दें कि 1933 में पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेला गया था और इसकी मेजबानी मुंबई को ही मिली थी. यह मैच बॉम्बे जिमखाना मैदान पर 15 से 18 दिसंबर तक खेला गया था. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीता था. 1933 में हुए भारत-इंग्लैंड टेस्ट में मुंबई के 4 प्लेयर लक्ष्मीदास जय, विजय मर्चेंट, सोराबजी कोलाह और रुस्तमजी जमशेदजी प्लेइंग इलेवन में शामिल थे.

 लेकिन यह सिलसिला तब टूटा जब इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम में मुंबई का कोई प्लेयर नहीं था.

मुंबई के 43 मैचों में कभी नहीं हुआ ऐसा

भारत-इंग्लैंड के चौथे मैच से पहले मुंबई में 43 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन मैचों में मुंबई का कोई न कोई खिलाड़ी जरूर खेला था. इस मैच में मुंबई के अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया के लिए खेलना था, पर उंगुली में फ्रैक्चर होने के कारण वह इस मैच से बाहर हो गए. चोटिल मोहम्मद शमी की जगह मुंबई के पेसर शर्दुल ठाकुर को बतौर बैकअप बुलाया गया है, पर उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिली. शमी की जगह उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर कुमार को मैच खेलने का मौका मिला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...