मस्ती के लमहे : नमक के कारोबार में चीन व अमेरिका के बाद भारत तीसरे नंबर पर आता है और भारत के कुल उत्पादन का 77 फीसदी गुजरात सूबे से आता है. कड़ी मेहनत करने वाले नमक के मजदूर फुरसत के लमहों में पूरी मस्ती करते हैं. ये नजारे कुछ ऐसे ही पलों के हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...