आप की गाय चाहे कितना भी दूध दे रही हो, अगर आप ने उस का भरणपोषण उत्तम रखा है तो वह जल्दी ही हीट में आ जाएगी. मगर आप को 2 महीने इंतजार करना है और जैसे ही दुग्धकाल का तीसरा महीना शुरू होगा, तो गाय के दोबारा हीट में आते ही उसे किसी अच्छे सांड़ के वीर्य से गाभिन करवा देना है.
यही वह समय है, जब गाय पीक प्रोडक्शन पर भी होगी. इस के बाद उस का उत्पादन कम होता चला जाएगा. गाभिन होने के पहले 6 महीने तक उसे किसी विशेष अतिरिक्त पोषण की जरूरत नहीं होगी. केवल दूध के उत्पादन के आधार पर ही उसे पोषण उपलब्ध करवाना होगा. मगर जैसे ही 7 महीना लगेगा, तो उसे उस समय के दूध के उत्पादन और गर्भ की बढ़वार के लिए भी पोषण उपलब्ध करवाना होगा.
ये भी पढ़ें- कैसे लें अंजीर की अच्छी पैदावार
अब बात करते हैं 5 लिटर दूध उत्पादन वाली 6 महीने की गर्भवती गाय के पोषण की, जिस का 7वां महीना शुरू हो चुका है. हम हरा चारा, सूखा चारा और रातिब मिश्रण की उपलब्धता की उन्हीं तीनों स्थितियों में पोषण की बात करेंगे, जब :
1. आप के पास हरा चारा बहुत कम है और जो हरा चारा उपलब्ध है, वह गैरदलहनी चारा है और आप के पास पर्याप्त भूसा और प्रचुर मात्रा में रातिब मिश्रण उपलब्ध है.
2. आप के पास गैरदलहनी हरा चारा भी पर्याप्त मात्रा में है और भूसा भी और रातिब मिश्रण भी.
3. आप के पास दलहनी और गैरदलहनी हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, भूसा भी है, मगर रातिब मिश्रण लिमिटेड है या बिलकुल नहीं है.