आगामी 20 और 21 दिसम्बर को गौतम बुद्ध नगर भवन हसपुरा में दो दिवसीय विज्ञान काँग्रेस सह मगध संवाद कार्यक्रम का आयोजन कई स्वयंसेवियों संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में औरंगाबाद,गया,अरवल,नवादा,जहानाबाद के प्रतिनिधि भाग लेंगे .उदघाटन सत्र को ए एन सिन्हा इंस्टीच्यूट के निदेशक प्रो डी एम दिवाकर एवं प्रो नवीनचन्द्रा करेंगे.अध्यक्षता मो ग़ालिब साहब करेंगे. विषय होगा विकास का समाजशास्त्र.

इसके उपरांत मगध क्षेत्र में कृषि एवं सिंचाई तथा इसका अर्थशास्त्र विषय पर किसान महासभा के महासचिव एवं पूर्व विधायक राजाराम सिंह और अरुण मिश्रा सम्बोधित करेंगे.संचालन राजेश विचारक और पुष्पा कुमारी करेंगे.इस अवसर पर दिल्ली प्रेस की पत्रिका फार्म फूड की तरफ से तीन किलोमीटर तक तीस वर्षों में नहर की खुदाई करके नहर बनाने वाले लौंगी माँझी सहित 10 किसानों को सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लीक की खेती

इस कार्यक्रम का आयोजन हसपुरा सोशल फोरम, जनवादी लेखक संघ,पीस,भारतीय युवा मंच,ए आई पी एस एम और आर टी ई फोरम बिहार और दिल्ली प्रेस की पत्रिका फार्म एन फूड के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष पूर्व प्रमुख आरिफ रिजवी होंगे.

फार्म फूड पत्रिका द्वारा सम्मानित किये जाने वाले किसान
1.लौंगी माँझी -जिसने तीस वर्षों में अकेले तीन किलोमीटर नहर की खुदाई कर एकड़ जमीन को सिंचित करने का काम किया.
2.धर्मवीर भारती -जिसने लौंगी माँझी पर टेली फ़िल्म बनायी
3.अविनाश कुमार-40 एकड़ में अमरूद की खेती की है. एक अमरूद
आधा किलोग्राम तक होता है. इस अमरूद की माँग बड़े पैमाने पर है.
4 देवेंद्र कुमार- 50 एकड़ में सहजन की खेती
5 देवेंद्र मेहता 1 एकड़ में स्ट्राबेरी की खेती
6ब्रजकिशोर मेहता 2 एकड़ में टमाटर और स्ट्राबेरी की खेती
7 अवधेश मेहता 2 एकड़ स्ट्राबेरी की खेती
8दीनानाथ मेहता 2 एकड़ में पपीता की खेती
9 मदन किशोर सिंह औषधीय पौधे की खेती
10 रमाशंकर वैद 28 बीघा में फलदार बृक्ष
11विभा कुमारी मशरूम की खेती
12 पुष्पा कुमारी मशरूम का अँचार बनाने एवं उत्पादन का कार्य
13संजय कुमार बटन मशरूम का उत्पादन

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...