कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सूबे मिल कर देश के उत्पादन का तकरीबन 90 फीसदी कपास पैदा करते?हैं. देश की करीब 60 फीसदी कपास की पैदावार केवल 3 राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में होती है. दूसरे खास कपास उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा हैं. यह नकदी फसल है.

भारत में कपास की खेती 78.11 लाख हेक्टेयर रकबे में होती है. हमारे देश में कपास की खेती महाराष्ट्र में सब से ज्यादा रकबे में होती है. इस के बाद गुजरात, मैसूर, मध्य प्रदेश और पंजाब में कपास की खेती होती है. कपास के गुणों पर बारिश, गरमी व हवा वगैरह का बहुत असर पड़ता है.

कपास की फसल को कीड़ों से बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है. कपास में लगने वाले कीड़ों से बचाव जरूरी है.

रस चूसक कीट

माहू : यह काले या पीले रंग का छोटा कीड़ा है, जिस का आकार 4 से 6 मिलीमीटर होता है. ये कीड़े झुंड में पाए जाते?हैं. ये कीड़े

2-3 हफ्ते तक जिंदा रहते?हैं. मादा रोजाना 5 से 20 अर्भक पैदा करती है. अर्भक करीब 5 दिनों में बड़े कीड़े में बदल जाते?हैं. इस का असर दिसंबर से मार्च माह तक ज्यादा होता?है. इस के बच्चे व बड़े पत्तियों व फूलों से रस चूसते?हैं, जिस से पत्तियां किनारों से मुड़ जाती?हैं. ये चिपचिपा पदार्थ अपने शरीर से बाहर निकालते?हैं, जिस से पत्तियों के ऊपर काली फफूंद आ जाती है. इस से पौधों की प्रकाश संश्लेषण क्रिया पर बुरा असर पड़ता है.

रोकथाम

* कीड़े के असर वाले भागों को तोड़ कर खत्म कर दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...