दुनिया के मिर्च उत्पादक देशों में भारत का नाम सब से ऊपर आता है. मिर्च एक खास मसाला व नकदी फसल है. सेहत के लिहाज से मिर्च में विटामिन ए व सी और कुछ खनिजलवण पाए जाते हैं. मिर्च की फसल में कीटों द्वारा काफी नुकसान होता है. ये कीट पत्तियों व फलों को नुकसान पहुंचाते हैं. यहां मिर्च की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले खास कीटों की जानकारी दी जा रही है. दीमक : यह सर्वभक्षी कीट है, जो उदई के नाम से भी जाना जाता है. इस का प्रकोप मुख्य रूप से रेतीली मिट्टी, कम पानी और ज्यादा तापमान की अवस्थाओं में ज्यादा होता है. यह मिर्च की फसल को विकास की किसी भी अवस्था में नुकसान पहुंचा सकती है. यह जमीन के नीचे मिट्टी में अपना घर बना कर रहती है. दीमक मिर्च की जड़ों को खा कर नुकसान पहुंचाती है, इस वजह से पौधे जगहजगह झुंडों में सूख जाते हैं और खींचने पर आसानी से उखड़ जाते?हैं. खेत में सूखे हुए पौधों की जड़ों की जगह खोदने पर दीमक आसानी से दिखाई देती है. सूखे इलाकों में दीमक का प्रकोप ज्यादा होता?है इस से मिर्च की पैदावार पर बुरा असर पड़ता है.

इलाज

* खेत व खेत के आसपास दीमक के घरों व खरपतवारों को नष्ट करें.

* खेत में गोबर या मींगनी की खाद अच्छी तरह से सड़ा कर डालनी चाहिए.

* खेत में नीम की खली 200 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से अंतिम जुताई के समय मिलाएं.

सफेद लट : यह जमीन में रह कर जड़ों को खाती है, जिस से पौधे कमजोर हो कर पीले पड़ जाते?हैं और फिर सूख जाते हैं. वयस्क लट मुड़ी हुई अर्धचंद्राकार रूप में जमीन के अंदर रहती है. मानसून या इस से पहले भारी वर्षा होने व कुछ क्षेत्रों के खेतों में पानी लगाने पर जमीन से भृंगों का निकलना शुरू हो जाता?है. भृंग रात के समय जमीन से निकल कर परपोषी पेड़ों (खेजड़ी, बेर, अमरूद व आम वगैरह) पर बैठते हैं और पत्तियों को खाते?हैं. ये खेतों की मिट्टी में अंडे देते हैं, जिन से लटें निकल कर पौधों को नुकसान पहुंचाती?हैं. इन का साल में 1 ही जीवनकाल होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...