पति पत्नी के तलाक के फैसले के बाद अदालतों से तलाक का प्रमाणपत्र लेना एक पहाड़ चढ़ने जैसा काम है खासतौर पर तब जब दोनों के नाम संपत्तियां हों और दोनों की कमाई से बहुतकुछ खरीदा गया हो. आपस में न बन पाने पर या एक का किसी और से अफेयर होने पर या फिर स्वतंत्रता की चाह में तलाक मांग लेना तो आसान है पर निर्णय लेने और बच्चों को संभालने के हक तय करने में वर्षों लग जाते हैं.

बड़ी मेहनत से बने यूरोप को एक करने वाले यूरोपीय साझा मार्केट और फिर यूरोपीय यूनियन यानी ईयू पर 28-29 देशों के नेताओं ने 30 साल पहले बहुत मेहनत की थी जिस पर ब्रिटेन के सिरफिरों ने ब्रेक्सिट का जनमत करा कर पानी फेर दिया. अब यूरोप के 27 देश ब्रिटेन के सामने बड़ी कड़ी शर्तें रख रहे हैं और यह पक्का है कि ब्रिटेन को इस तलाक की महंगी कीमत देनी पड़ेगी जो मूर्ख भावना में बह कर वोट देने वाली उस की जनता की समझ में नहीं आई.

यह ठीक है कि यूरोपीय यूनियन की राजधानी ब्रूसैल्स साझी नीतियों को लागू करने में कमजोर देशों को काफी सहूलियतें दे रहा था. इस से संपन्न देशों को लग रहा था कि वे इस की कीमत चुका रहे हैं. असल में यूरोपीय यूनियन के देशों को बिना बाधा का बड़ा बाजार, बिना सीमाबंधनों के मिला हुआ है. अलग होने के चलते ब्रिटेन को अब पकापकाया बाजार खोना पड़ेगा और बाकी उत्पादक देशों को लाभ होगा.

ब्रिटेन के निवासी अब यूरोप में काम नहीं कर पाएंगे. ब्रिटेन के विश्वविद्यालय अब खाली होने लगे हैं क्योंकि यूरोप के लोग सिर्फ अंगरेजी जानने के लालच में वहां प्रवेश नहीं ले रहे. अगर यूरोप के लोग ब्रिटेन में नौकरी करने नहीं आ रहे तो ब्रिटेन के लोगों को, अपने से कई गुना बड़े, यूरोप में नौकरियों के अवसर खोने पड़ गए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...