अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे, यह पक्का हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका ने कैसे स्वीकार कर लिया है, यह अपने आप में पहेली है. हर तरह के गुनाह के आरोप लगे होने वाले धनवान शख्स को राष्ट्रपति पद के लिए मान लेना अमेरिका के विचारकों के लिए पहेली है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जिद, सिरफिरेपन, अनापशनाप बोलने और अपने पैसे का भरपूर उपयोग कर के अमेरिका को भ्रमित कर दिया और अमेरिकियों ने एक अलोकतांत्रिक, असभ्य से व्यक्ति को राष्ट्रपति पद के लायक मान लिया है.

उन का मुकाबला डैमोके्रटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से होगा. यह पक्का नहीं है कि हिलेरी जीतेंगी क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप अपने सिरफिरेपन के कारण अमेरिकियों पर छा गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने वाइल्ड वैस्ट यानी अमेरिका के 16वीं सदी में अनजाने पश्चिमी उजाड़ इलाकों में जाने वाले हिम्मती युवाओं की तरह राजनीति में प्रवेश किया जो बातबात पर बंदूक निकाल लेते थे पर उन्होंने अमेरिका को पूर्वी तट से पश्चिमी तट तक फैला दिया. अमेरिकी जनता आज अपने वर्तमान व भविष्य को ले कर चिंता में डूबी है. एक तरफ घरेलू कर्ज उस पर चढ़ा हुआ है, दूसरी तरफ निवेश का भरोसा नहीं है. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अच्छी नीतियां बनाईं पर इतनी अच्छी नहीं कि अमेरिका पुरानी ऊंचाइयों को छू सके. इसलामिक स्टेट का खतरा सिर पर सवार है और डर लगता है कि कब, न जाने कहां आईएस का हमला हो जाए.

अमेरिका को चीन से भी बड़ी चिंता है कि कहीं वह नौकरियों के साथ उस की अर्थव्यवस्था को भी हड़प न कर जाए. उभरते देश लाखों नौकरियां ले जा चुके हैं. यूरोप में शरणार्थियों का बोझ कब अमेरिकियों के सिर पर न आ जाए, यह डर भी है. ऐसे में अमेरिका ऐसा नेता खोज रहा है जो कूटनीति में नहीं, धमकियों से बात करे. जो हर बात पर ‘सिर फोड़ देंगे’, ‘धक्के दे कर निकाल देंगे’, ‘पटक देंगे’, ‘भगा देंगे’ वाली भाषा बोले जो बहुतों को अच्छी भी लगती है.अमेरिकी वैसे ही थोड़े हिंसक हैं. हर घर में बंदूक रखने का वहां संवैधानिक अधिकार है. वहां की जेलें ठसाठस भरी हैं. वहां की सड़कें सुरक्षित नहीं हैं. लोग बड़ी गाडि़यों में चलते हैं शान बघारने के लिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...