देश में सरकार के खिलाफ हर बात कहने वाले के साथ अब यही सलूक हो रहा है जो हमारी पौराणिक कहानियों में बारबार दोहराया गया है. हर ऋ षिमुनि इन कहानियों में जो भी एक बार कह डालता, वह तो होगा ही विश्वामित्र को यज्ञ में रखवा देने वाले राक्षसों को मरवाना था तो दशरथ के राज दरबार में गुहार लगाई कि रामलक्ष्मण को भेज दो. दशरथ ने खूब बिनती की कि दोनों बच्चे हैं, नौसिखिए हैं पर विश्वमित्र ने कह दिया तो कह दिया. वह नहीं माने.
कुंती को बरदान मिला कि वह जब चाहे जिस देवता को बुला सकती है. सूर्य को याद किया तो आ गए पर कुंती ने लाख कहा कि वह बिना शादीशुदा है और बच्चा नहीं कर सकती पर सूर्य देवता नहीं माने और कर्ण नहीं माने और उसे जन्म के बाद पानी में छोडऩा पड़ा और उसे गंगा में बहा दिया.
अब चाहे पश्चिमी बंगाल हो, कश्मीर का मुद्दा हो, किसानों के कानून हों, जजों की नियुक्ति हो, लौकडाउन हो, नोटबंदी हो, जीएसटी हो, सरकार के महाॢषयों ने एक बार कह दिया तो कह दिया. अब तीर वापिस नहीं आएगा. कोविड के दिनों में तय था कि वैक्सीन बनी तो देश को 80 करोड डोज चाहिए होंगी पर नरेंद्र मोदी को नाम कमाना था पर लाखों जज भारतीयों को न दे कर 150 देशों में भेज दी गई जिन में से 82 देशों को तो मुक्त दी गई है. भारत में लोग मर रहे हैं, वैक्सीन एक आस है पर फैसला न लिया तो ले लिया.
यह हर मामले में हो रहा है. पैट्रोल, डीजल, घरेलू गैस के दाम बढ़ रहे हैं तो कोई सुन नहीं रहा. चुनाव तो ङ्क्षहदूमुसलिम कर के जीत लिए जाएंगे. नहीं जीते तो विधायकों को खरीद लेंगे जैसे कर्नाटक, असम, मध्यप्रदेश में किया.