धर्म प्यार, सद्भावना, सदाचार, सहयोग सिखाता है, यह प्रचार हर तरह के प्रवचनों में सुना जा सकता है. अमेरिका में गन लौबी जो बंदूक रखने के संवैधानिक अधिकार की रक्षा में लगातार लगी है, धार्मिक स्थलों पर बंदूकों से की जा रही हत्याओं के बावजूद टस से मस नहीं हो रही और उसे अमेरिका के तरहतरह के चर्चों का खुला समर्थन मिल रहा है. कुछ ही धर्मप्रचारक ऐसे हैं जो कहते हैं कि न्याय करने का काम ईश्वर का है, जबकि ज्यादातर इस बात का समर्थन करते हैं कि उन की बाइबिल उन्हें धर्म की रक्षा करने के लिए अस्त्र रखने की इजाजत देती है और अब पिस्टल तो क्या, अगर औटोमैटिक राइफल भी रखी जाए तो भी वह धर्म सम्मत है.

यह तब है जब बाइबिल में विश्वास रखने वाले अकसर धर्मसभाओं में निहत्थों, निर्दोषों, बच्चों, औरतों, वृद्धों, अपाहिजों पर बेदर्दी से गोलियां चलाते रहे हैं. 5 अगस्त, 2012 को अमेरिका के विस्कौन्सिन राज्य में गोरे कट्टरवादी ने सिख गुरुद्वारे पर बंदूकों से हमला कर 7 को मार दिया, 4 घायल हुए. 13 अगस्त, 2016 को न्यूयौर्क में एक इमाम को मसजिद के सामने मार डाला गया.

24 सितंबर, 2017 को अमेरिका के टैनिसी राज्य में एक चैनल में एक औरत को मारा गया, कई घायल हुए. पिट्ससबर्ग में 27 अक्तूबर, 2018 को यहूदियों के चर्च में 11 लोगों को एक गनमैन ने मार दिया. 27 अप्रैल, 2019 को 19 साला युवक ने यहूदी सिनागौड में एक को मारा. दिसंबर 2019 को एक युवक ने फ्रीवे चर्च में 2 को गोलियों से निशाना बना डाला. 2015 में अमेरिका के साउथ कैरोलिना में मैथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में प्रेयर करने आए लोगों पर एक युवक ने 70 गोलियां चला डालीं जिस में 9 की मृत्यु हो गई. 2017 में बैप्टिस्ट चर्च के अंदर और बाहर जाते हुए भक्तों पर एक पूजापाठी गोरे युवा ने 700 गोलियां चला कर 26 को मार डाला, 20 को घायल किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...