हरियाणा के जींद जिले के गांव बरौली में एक अजब घटना हुई. एक आदमी को अपनी बीवी पर शक हो गया कि उस के किसी गैरमर्द से ताल्लुकात हैं और गुस्से में उस ने सरेआम पड़ोसियों के सामने उसे कुल्हाड़ी से मारना शुरू कर दिया. आमतौर पर ऐसे मामलों में पड़ोसी आगे आते हैं और चाहे औरत गुनाहगार क्यों न हो, उसे बचाते जरूर हैं. पर यहां जो मौजूद था, उस ने फटाक से मोबाइल निकाला और वीडियो बनाना शुरू कर दिया और मिनटों में वीडियो सैकड़ों के हाथ पहुंच गया, पर कोई हाथ उस औरत को बचाने नहीं आया.
लहूलुहान औरत को अब अस्पताल पहुंचा दिया है और पति को जेल में. पर यह इशारा करता है कि देश में एकदूसरे का खयाल रखने की भावना मरने लगी है. लोग अब मारनेपीटने की खबरों के इतने आदी हो गए हैं कि आंखों के सामने किसी बेचारी औरत को पिटते देख कर भी हाथ में सिर्फ मोबाइल ले कर खड़े रहते हैं. मर्द की मर्दानगी औरतों को पीटने में नहीं, किसी भी जुल्म में जुल्म करने वाले को रोकने में होती है, पर लगता है कि देश में नामर्दी मोबाइल की स्क्रीन से निकल कर हरेक को डस रही है.
हमारे गांवों में आज भी लठैतों का बोलबाला रहता है. बातबात में मार दूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा, चार टुकड़े कर दूंगा जैसे बोल अनजाने में कह दिए जाते हैं. ये बोल मर्द अपने बच्चों को भी सिखाते हैं, बीवियों को भी और आसपास के पड़ोसियों और जानेअनजानों को भी. सड़क पर कोई जरा सी टक्कर मार दे तो मारने की धमकी चालू हो जाती है. खेत में दो कदम चले जाएं तो लाठी निकल आती है.